Baby Bump के साथ फिर नजर आईं सोहा अली खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Baby Bump के साथ फिर नजर आईं सोहा अली खान

NULL

मुंबई : पटौदी खानदान में जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. जी हां आपने सही सुना सैफ अली खान की प्यारी बहन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली ख़ान इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। जब से उनके मां बनने की ख़बर आयी है सोहा अली ख़ान भी अक्सर नज़र आने लगी हैं। ताज़ा तस्वीरें सोमवार की है जब सोहा मार्केट में टहलते हुए स्पॉट की गयीं।

Baby Bump Soha

लगता है सोहा अपनी भाभी करीना कपूर के नक्शेक़दम पर चल पड़ी हैं। गौरतलब है कि करीना भी जब मां बनने वाली थीं तो लगातार पब्लिक के बीच दिखती रहीं और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती रहीं।

Baby Bump Soha1

Source

लंदन में पति कुणाल खेमू के साथ छुट्टियों को एंजॉय करने के बाद सोहा वापस अपने शहर मुंबई आ गई हैं। कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो डाली है। जिसमें वह दोनों सड़क के किनारे बैठे हुए हैं। इस फोटो में साफ तैर पर सोहा के बेबी बंप नजर आ रहा है।  पिछले दिनों ही सोहा के पति कुणाल खेमू ने यह गुड न्यूज़ ट्विटर के माध्यम से सभी तक पहुंचायी थी। हाल ही में दोनों एक प्रॉडक्ट लांचिंग के दौरान भी साथ-साथ नजर आये थे। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं सोहा कितनी कूल और रिलैक्स नज़र आ रही हैं।

Baby Bump Soha2

Source

प्रेग्नेंसी के दौरान कैसे रहते हैं इसकी सलाह सोहा की भाभी करीना कपूर खान उन्हें पहले ही दे चुकी हैं।

सोहा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ लेखन में ही अपना हाथ आजमा रही हैं। इस बारे में बताते हुए सोहा ने कहा, ”मेरी पहली किताब, ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’, दिसंबर 2017 लॉन्च हो रही है! अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त को सोहा सोहा किताबें पढ़ कर और खुश रह कर बिता रही हैं।

Baby Bump Soha5

हाल ही में जागरण डॉट कॉम से बात करते हुए सोहा अली ख़ान ने अपनी प्रेगनेंसी के बारे में यह भी बताया है कि वह करीना से काफी टिप्स ले रही हैं। साथ ही सोहा की मां शर्मिला भी बेटी सोहा को लेकर काफी कांसस हैं और उनका पूरा ख्याल रख रही हैं।

Baby Bump Soha4

सोहा के हाथ में यह जूस का गिलास देखकर समझा जा सकता है कि वो अपना काफी ध्यान रख रही हैं। सोहा इन तस्वीरों में काफी रेफ्रेशिंग लग रही हैं।

Baby Bump Soha3

हाल ही में सोहा ’31 अक्टूबर’ और ‘घायल वंस अगेन’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आयीं थीं। बहरहाल, इन दिनों सोहा खुल कर अपना यह गोल्डन टाइम इंजॉय कर रही हैं।

Baby Bump Soha6

सोहा अली खान ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें वो बेबी बंप का साथ नजर आ रही हैं। खेमू जल्द ही ‘गोलमाल 4’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तूषार कपूर, तब्बू और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।