सोहा अली खान बेबी बंप के साथ योगा करती दिखीं, सोशल अकाउंट पर पोस्ट की ये तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोहा अली खान बेबी बंप के साथ योगा करती दिखीं, सोशल अकाउंट पर पोस्ट की ये तस्वीर

NULL

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान बहुत जल्द ही उनके घर में एक नन्हा सा मेहमान वाला हैै। इसलिए वह इन दिनों अपने मदरहुड समय को बहुत एंज्वॉय करती दिख रही हैं। वह हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती नजर आ रहीं हैं। अब जो सोहा ने अपनी फोटो पोस्ट की उसमें वह अपने बेबी बंप के साथ एक्सरसाइज करते दिख रही है।

इंटरनेशनल योग दिवस पर भी सोहा ने अपने बेबी बंप के साथ योगा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जो उस समय बहुत वायरल हुई थी। एक बार फिर सोहा अली खान ने योगा करते हुए नई तस्वीरें पोस्ट की हैं। आपको बता दें की एक घंटे पहले पोस्ट हुई इन तस्वीरों पर अब तक 13.796 से ज्यादा लाइक मिल चुकें हैं। वैसे माना जाता है कि बॉलीवुड स्टार्स और फिटनेस का गहरा रिश्ता है। अपने आपको वह फिर रखने के लिए वह एक्सरसाइज में कोई कोमप्रोम्इज नहीं करते।

Cupcake heaven

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

And finally my favourite picture of the day ?

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

कुछ दिनों पहले ही अभी सोहा अली खान की गोद भराई की रस्म में खूब मस्ती की थी। जिसमें भाभी करीना कपूर खान उनके क्यूट बेटे तैमूर अली खान पटौदी,करिश्मा कपूर,नेहा धूपिया और कोंकणा सेन भी नजर आएं थे। सोहा ने अपनी गोद भराई की कुछ तस्वीरें सोशल अकाउंट पर पोस्ट की थी। जिसमें सोहा बहुत सुंदर लग रही थी। सोहा ने अपने घर बेबी शॉवर सेलीब्रेशन भी किया। सोहा अपने बड़े भाई सैफ अली खान के जन्मदिन की पार्टी में भी अपने बेबी बंप के साथ दिखाई दी थी। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर का गाउन पहना। सोहा ने बथेडे की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट की उन फोटोज में करीना कपूर खान,सारा अली खान सब साथ में नजर आए।

In august company ! ❤️❤️

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।