सोफिया हयात ने एडल्ट फिल्म देखने वाले पुरुषों पर दे डाला कान्ट्रवर्शल बयान, सुन आप भी होंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोफिया हयात ने एडल्ट फिल्म देखने वाले पुरुषों पर दे डाला कान्ट्रवर्शल बयान, सुन आप भी होंगे हैरान

बिग बॉस 7 में नजर आई सोफिया हयात अपनी बेहद ही बोल्ड तस्वीरें के साथ सुर्खियों में बनी

बिग बॉस 7 में नजर आई सोफिया हयात अपनी बेहद ही बोल्ड तस्वीरें के साथ सुर्खियों में बनी रहती है। साथ ही अक्सर उनके लाइमलाइट में आने का कारण उनके कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट भी बन जाते है। ऐसे में एक बार फिर सोफिया हयात ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वो सुर्खियों में छा गयी है। सोफिया हयात अक्सर ही कुछ न कुछ अजीबो-गरीब बयान देती ही रहतीं हैं। हाल ही में उन्होंने करण जौहर को लेकर काफी कुछ कहा था। 
1644657904 sofia hayat
अब तो सोफिया ने ऐसा बोल्ड बयान दिया है जो पुरुषों को हैरान कर सकता है। दरअसल, सोफिया ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि पुरुष किस करना नहीं जानते हैं क्योंकि वो एडल्ट फिल्में बहुत देखते हैं। अपने निजी अनुभव को शेयर करते हुए सोफिया ने कहा, ‘मैं जब 18 साल की थी तब स्कूल में मैंने एक लड़के को किस किया था। उसने मेरी आंखों में देखा और वह मेरे नजदीक आ गया। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैं क्या कर रही थी, लेकिन उसे पता था। मुझे याद है कि यह मुझे पसंद नहीं आया था, वह बहुत गंदा था।’
1644657916 sofia hayat slams salman khan in a long post1200 60c0aa90a5292
सोफिया ने आगे बताया, ‘उसने मेरे मुंह में अपनी जीभ डाल दी और यह बहुत भयानक था, मुझे इस बारे में याद है। बाद में, मैं एक ऐसे व्यक्ति से मिली जो बहुत अच्छे तरीके से किस कर सकता था और यह बहुत स्वीट था। मुझे ऐसी स्वीट किस ही अच्छी लगती हैं जिसमें बहुत सारी एनर्जी हो। मुझे लगता है कि पुरुष ठीक से किस करना ही नहीं जानते हैं, शायद इसलिए क्योंकि वो एडल्ट फिल्में बहुत देखते हैं।’

सोफिया हयात ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें किस करने में क्या चीज पसंद नहीं आती है। सोफिया ने कहा, ‘अगर कोई आदमी दिमाग में गंदगी के साथ आपको किस करता है तो यह एकदम बकवास किस होगी। महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा एनर्जी महसूस होती है। अगर कोई पुरुष किसी महिला को ऐसे किस करता है जैसे कि वह क्वीन है तो वह महिला खुद को क्वीन जैसा ही महसूस करेगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।