MMS लीक मामले पर बोली सोशल मीडिया स्टार Anjali Arora, कहा-‘...छोटी सी कीमत चुकानी पड़ती..’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MMS लीक मामले पर बोली सोशल मीडिया स्टार Anjali Arora, कहा-‘…छोटी सी कीमत चुकानी पड़ती..’

अब अंजलि ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात

सोशल मीडिया से लोगों के
दिलों में जगह बनाने वाली अंजलि अरोड़ा इन दिनों खूब चर्चे में है। दरअसल पिछले
कुछ दिनों से एक एमएमएस लीक मामले को लेकर अंजलि विवादों में आ गई थी। सोशल मीडिया
पर अंजलि को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब अंजलि ने इस मुद्दे पर अपनी
प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अंजलि ने
MMS  को फेक बताते हुए कहा कि मैं नेगेटिव कमेंट्स पर
ध्यान नहीं देती हूं।

1662030659 301600532 345333904383866 3511732905983030312 n

सोशल मीडिया स्टार इन दिनों
एक
MMS लीक को लेकर खूब चर्चे में है। अंजलि अरोड़ा ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ट्रोलिंग को लेकर बात की है। उन्होंने कहा,
सच कहूं तो मैं निगेटिव कमेंट्स पर ध्यान नहीं
देती। दर्शकों के रूप में उन्हें वह बोलने का अधिकार है जो वे महसूस करते हैं और
एक बार जब आप मनोरंजन उद्योग में प्रवेश करने का निर्णय लेते हैं
, तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा। 

1662030685 301373253 133705872704248 7525194549391436592 n

अंजलि ने आगे कहा कि उन्हें आपको
पसंद और नापसंद करने का अधिकार है। निगेटिव कमेंट्स के लिए बस मजबूत होने की जरूरत
है और इस पर किसी भी ध्यान नहीं देना चाहिए।

1662030721 298320446 5586931298036059 6072772317025400429 n

अंजलि अरोड़ा ने बताया
कि जब मीडिया उनके बारे में कुछ कड़वी बातें लिखती है तो उन्हें कैसा लगता है। सोशल
मीडिया इंफ्लुएंसर ने कहा
, “यह सभी के साथ
होता है
, क्योंकि उन्हें आपकी
आलोचना करने और यहां तक कि आपके बारे में अच्छी बातें लिखने का अधिकार है। वे
ट्रोलर्स की तरह ही हैं। कुछ लोग आपके काम की सराहना करेंगे
, कुछ नहीं करेंगे और एक पब्लिक फिगर होने के
चलते आपको यह छोटी सी कीमत चुकानी पड़ती है।

1662030760 293640277 543702980873617 1730538544185638267 n

बता दें कि सोशल मीडिया
स्टार अंजलि अरोड़ा कंगना के रियालिटी शो लॉक अप में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा
अंजलि कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है। वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो
शो लॉकअप में अंजलि का नाम स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ जुड़ चुका है।
हालांकि शो से बाहर होते अंजलि ने अपने पार्टनर का खुलासा करते हुए कॉमेडियन से
दूरी बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।