शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक जॉइन्ट पोस्ट किया है, इसमें उनकी शादी और शादी की रस्मों की ढेरों तस्वीरें मौजूद हैं
वेडिंग फोटोज में शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य एक-दूजे के प्यार में खोए दिखाई दे रहे हैं, एक तस्वीर में शोभिता नागा चैतन्य को दुलार करती नजर आ रही हैं
व्हाइट धोती-कुर्ता पहने जहां नागा चैतन्य खूब जच रहे हैं को वहीं गोल्डन कांजीवरम साड़ी के साथ गोल्ड जूलरी में लदीं शोभिता भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं
तस्वीरों में कपल ने अपने वरमाला की झलक भी दिखाई है, इस दौरान शोभिता को नागा चैतन्य के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है
एक फोटो में शोभिता को नागा चैतन्य के हाथ से मंगलसूत्र पहनते देखा जा सकता है.
एक फोटो में शोभिता व्हाइट कलर की सूती साड़ी पहने दिख रही हैं. इस दौरान उनपर फूलों की बारिश होती नजर आ रही है.
इसके अलावा कपल ने शादी की दूसरी रस्मों की झलक भी दिखाई है. एक फोटो में शोभिता को बिछिया पहनते तो दूसरी तस्वीर में कपल को अग्नि को आहुति देखा जा सकता है.
आखिरी तस्वीर में शोभिता-चैतन्य एक साथ किसी चीज को निहारते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है-‘मैं मंगलम के लिए डंकिंग कर रहा हूं या अपनी जान की खातिर? कान्ते वदनामि सुबगे त्वं सारदम शतम्.’