Sobhita-Naga Wedding Pics: नागा चैतन्य के प्यार में डूबी दिखीं शोभिता धुलिपाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sobhita-Naga Wedding Pics: नागा चैतन्य के प्यार में डूबी दिखीं शोभिता धुलिपाला

469433114184719280570098871611104297870561689n

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक जॉइन्ट पोस्ट किया है, इसमें उनकी शादी और शादी की रस्मों की ढेरों तस्वीरें मौजूद हैं

469714255184719281350098871385544812103097105n

वेडिंग फोटोज में शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य एक-दूजे के प्यार में खोए दिखाई दे रहे हैं, एक तस्वीर में शोभिता नागा चैतन्य को दुलार करती नजर आ रही हैं

469611847184719280900098877379384189327400094n

व्हाइट धोती-कुर्ता पहने जहां नागा चैतन्य खूब जच रहे हैं को वहीं गोल्डन कांजीवरम साड़ी के साथ गोल्ड जूलरी में लदीं शोभिता भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं

469533509184719280930098874446857675677030061n

तस्वीरों में कपल ने अपने वरमाला की झलक भी दिखाई है, इस दौरान शोभिता को नागा चैतन्य के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है

469599276184719280750098876805719605964905114n

एक फोटो में शोभिता को नागा चैतन्य के हाथ से मंगलसूत्र पहनते देखा जा सकता है.

469597612184719281020098875748749748649776786n

एक फोटो में शोभिता व्हाइट कलर की सूती साड़ी पहने दिख रही हैं. इस दौरान उनपर फूलों की बारिश होती नजर आ रही है.

469508503184719280660098873644656744259498546n

इसके अलावा कपल ने शादी की दूसरी रस्मों की झलक भी दिखाई है. एक फोटो में शोभिता को बिछिया पहनते तो दूसरी तस्वीर में कपल को अग्नि को आहुति देखा जा सकता है.

469688430184719281470098876735888193227228945n

आखिरी तस्वीर में शोभिता-चैतन्य एक साथ किसी चीज को निहारते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है-‘मैं मंगलम के लिए डंकिंग कर रहा हूं या अपनी जान की खातिर? कान्ते वदनामि सुबगे त्वं सारदम शतम्.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।