Sobhita Dhulipala Saree Looks: वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं शोभिता धुलिपाला के ये साड़ी लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sobhita Dhulipala Saree Looks: वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं शोभिता धुलिपाला के ये साड़ी लुक

419828102184072065250098879177970450466517375n

गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहने शोभिता बेहद क्लासी दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने हैवी गोल्ड झूमके पेयर किए हैं.

376422169183842688970098876973340143436760299n

शादी पर अगर आप स्टाइलिश साड़ी लुक अपनाना चाहती हों, तो लाइट वर्क वाली पिंक कलर की साड़ी एक अच्छा ऑप्शन रहेगी. इसे आप शोभिता की तरह नेट ब्लाउज के साथ पेयर कर सकते हैं.

255308935581154079667128868470658177673096n

क्लासी दिखने के लिए व्हाइट कलर हमेशा एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. ऐसे में आप शादी में शोभिता की तरह ऑफ व्हाइट साड़ी पहन सकती हैं.

463731108184630561810098872281873175505393391n

बनारसी साड़ियां सदाबहार मानी जाती हैं. मल्टी कलर बनारसी साड़ी को आप स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकते हैं. माथे पर बिंदी और मैचिंग ईयररिंग्स आपको क्लासी के साथ-साथ मॉडर्न टच देते हैं.

45095824016352208872762895151415417867032602n 1

अगर आप हैवी साड़ी लुक कैरी करना चाह रहे हों, तो शोभिता की हैवा वर्क वाली ये नेट साड़ी एक अच्छी चॉइस होगी. आप एक्ट्रेस की तरह साड़ी को हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकते हैं.

34119320514065612598862091146112926626075631n

रेड कलर हमेशा ट्रेंड में रहता है. ऐसे में आप शादी के सीजन में रेड साटिन साड़ी ट्राय कर सकते हैं. अपने लुक में एलिगेंस लाने के लिए आप इसे हाल्टर नेक वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं.

3383300127060880079619488498992955090488637n

पिंक कलर की ये ऑरगैंजा साड़ी आजकल के ट्रेंड के हिसाब से परफेक्ट है. इसके साथ आप हैवी गोल्डन ब्लाउज पेयर कर सकते हैं और मैचिंग जूलरी के साथ अपना लुक पूरा कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।