एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला नागा चैतन्य संग शादी के बंधन में बंध गई हैं, उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं
शोभिता और नागा चैतन्य ने कॉकटेल पार्टी एंजॉय की. इस पार्टी में शोभिता ने ग्लैमरस अंदाज में कहर ढाया है
शोभिता ने डीप नेक और बैकलेस गाउन कैरी किया. इस लुक को उन्होंने मैचिंग क्लच से कंप्लीट किया
उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का शिमरी गाउन कैरी किया. इसके साथ उन्होंने मैसी बन बनाया था
लॉन्ग नेकपीस और ईयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप वियर किया. पूरे लुक में शोभिता कमाल लग रही हैं. वो अपनी शादी की मेहंदी भी फ्लॉन्ट करती दिखीं.
बता दें कि शोभिता और नागा ने कुछ टाइम डेट करने के बाद शादी कर ली. दोनों ने 4 दिसंबर को शादी रचाई.
उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. उनकी शादी में करीबी रिश्तेदार और फैमिलीवाले शामिल हुए.
दुल्हन के जोड़े में शोभिता बहुत गॉर्जियस लगीं. उन्होंने ट्रेडिशन अटायर और जूलरी पहनी थी. नागा और शोभिता की केमिस्ट्री पसंद की जा रही है.
बता दें कि शोभिता संग नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है. इससे पहले नागा चैतन्य की शादी समांथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा चली नहीं तो उन्होंने तलाक ले लिया.