Sobhita Dhulipala Outfit: शादी के बाद कॉकटेल पार्टी में छाई नागार्जुन की नई बहू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sobhita Dhulipala Outfit: शादी के बाद कॉकटेल पार्टी में छाई नागार्जुन की नई बहू

469714255184719281350098871385544812103097105n 1

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला नागा चैतन्य संग शादी के बंधन में बंध गई हैं, उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं

469511852184789789240614283954972284261787300n

शोभिता और नागा चैतन्य ने कॉकटेल पार्टी एंजॉय की. इस पार्टी में शोभिता ने ग्लैमरस अंदाज में कहर ढाया है

469855188184789789360614288131178873627039194n

शोभिता ने डीप नेक और बैकलेस गाउन कैरी किया. इस लुक को उन्होंने मैचिंग क्लच से कंप्लीट किया

469810736184789789450614288860631912127600779n

उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का शिमरी गाउन कैरी किया. इसके साथ उन्होंने मैसी बन बनाया था

469720275184789789540614284841979653422904687n

लॉन्ग नेकपीस और ईयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप वियर किया. पूरे लुक में शोभिता कमाल लग रही हैं. वो अपनी शादी की मेहंदी भी फ्लॉन्ट करती दिखीं.

46974168818478978963061428820278098562763684n

बता दें कि शोभिता और नागा ने कुछ टाइम डेट करने के बाद शादी कर ली. दोनों ने 4 दिसंबर को शादी रचाई.

469433114184719280570098871611104297870561689n 1

उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. उनकी शादी में करीबी रिश्तेदार और फैमिलीवाले शामिल हुए.

469714255184719281350098871385544812103097105n 1

दुल्हन के जोड़े में शोभिता बहुत गॉर्जियस लगीं. उन्होंने ट्रेडिशन अटायर और जूलरी पहनी थी. नागा और शोभिता की केमिस्ट्री पसंद की जा रही है.

469533509184719280930098874446857675677030061n 1

बता दें कि शोभिता संग नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है. इससे पहले नागा चैतन्य की शादी समांथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा चली नहीं तो उन्होंने तलाक ले लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।