Sobhita Dhulipala:1000 ऑडिशन दिए लेकिन सांवली स्किन की वजह से हुईं रिजेक्ट हुई थी ये हसीना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sobhita Dhulipala:1000 ऑडिशन दिए लेकिन सांवली स्किन की वजह से हुईं रिजेक्ट हुई थी ये हसीना

432376148184215997210098877986009610291620214n

इस एक्ट्रेस को सांवली स्किन की वजह से 1000 ऑडिशन में रिजेक्शन झेलना पड़ा था, वहीं जब इस हसीना ने एक स्टार किड से शादी की तो इन्हें होम ब्रेकर का टैग दे दिया गया था

378118354183842688610098875852725784891255922n

दरअसल हम बात कर रहे हैं शोभिता धुलिपाला की, 2016 की फिल्म रमन राघव 2.0 में विक्की कौशल के साथ एक्टिंग में डब्यू करने करने से पहले, शोभिता ने 10000 ऑडिशन दिए और अपने डार्ल कॉम्पलेक्शन की वजह से उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था

34844595522140290821245597356085896152474678n

पिंकविला से बात करते हुए एक बार एक्ट्रेस का दर्द छलका था, उन्होंने कहा था, “जब आप पहली बार शुरुआत करते हैं, तो सब कुछ एक लड़ाई है

363348737183759568900098874833370837802452679n

मैं फिल्मों से नहीं हूं. मुझे याद है कि मेरे एड ऑडिशन के दौरान कई बार कहा गया था कि मैं ज्यादा ‘गोरी’ नहीं हूं

358131299183753968950098875376842345478082254n

मुझे सीधे मेरे चेहरे पर कहा गया था कि मैं उतनी सुंदर नहीं हूं, जैसी आप एड्स में देखती हैं”

36117298510543154388859791578856646858605119n

वहीं एबीपी लाइव को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शोभिता धुलिपाला ने कहा था, “मैं फिल्मी दुनिया से जुड़ी नहीं थी, मेरा एंट्री पॉइंट केवल ऑडिशन के जरिये से था

364795077183775008310098874690093172743371039n

एक मॉडल के रूप में, आप एड्स के लिए ऑडिशन भी करते हैं… लेकिन मैंने खुद को तीन साल दिए, और मैंने ऑडिशन दिया, मैंने अपनी लाइफ में 1,000 ऑडिशन दिए होंगे”

27931766219184402185444347780341023970328827n

शोभिता को 2019 में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब सीरीज मेड इन हेवन से पहचान मिली थी

3229247472207321902924176046575129801565208n

शोभिता ने मेजर, पोन्नियिन सेलवन 1 और 2, मेजर और द नाइट मैनेजर जैसी शानदार फिल्मों और शो में काम किया है

3436055537708811845656663965275214675681704n

वह हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन का भी हिस्सा रही हैं, जो पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका में रिलीज़ हुई थी लेकिन भारत में अभी भी रिलीज़ नहीं हुई है

469714255184719281350098871385544812103097105n 1

वहीं पर्सनल फ्रंट की बात करें तो शोभिता ने दिसंबर 2024 में सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी की और अक्किनेनी-दग्गुबाती फैमिली की मेंबर बन गई

454648103184486432840098878266637051717206199n

नागा की शोभिता संग ये दूसरी शादी थी क्योंकि इससे पहले उन्होंने 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी, हालांकि 2021 इनका तलाक हो गया था

454412073184486432750098877989928813656859034n

वहीं चैतन्य के साथ शादी के बाद सामंथा के फैंस का गुस्सा शोभिता पर फूटा था, उन्होंने शोभिता को “होम ब्रेकर” का टैग दिया था

454506585184486432660098873448949955012705922n

शोभिता फिलहाल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं

40489302311453156164372853311735232011238418nChaitra Navratri 2025: नई दुल्हने नवरात्रि के पहले दिन पहनें ऐसी साड़ियां, ससुराल में सब करेंगे तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।