तो क्या प्रेग्नेंट हैं? Vidya Balan, दिखा बेबी बंप वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तो क्या प्रेग्नेंट हैं? Vidya Balan, दिखा बेबी बंप वीडियो वायरल

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा Vidya Balan 39 साल की हो चुकी हैं। बॉलीवुड में विद्या बालन अब किसी

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा Vidya Balan 39 साल की हो चुकी हैं। बॉलीवुड में विद्या बालन अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने अपनरी बेहतरीन अदाकारी के लिए कई कई सारे अवार्ड भी जीते हैं। बता दें कि इनको फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए भी नेशनल अवार्ड मिले थे।

Vidya Balan

Vidya Balan ने साल 2012 में फिल्म निर्मता सिद्घार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। विद्या बालन इन दिनों खूब चर्चा में है। कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म तुम्हारी सुलु रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों का खूब प्‍यार मिला था। फिल्‍म में उन्‍होंने एक घरेलू महिला की लाजवाब एक्‍ट‍िंग की थी।

Vidya Balan during an interactive session 1 55f381c8d8b78

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा दिया था। जल्द ही विद्या बालन आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, अभिनेता और फिल्मकार नंदामूरी तारक रामाराव यानि एनटी रामाराव के जीवन पर बनी रही फिल्म में उनकी पत्नी बसवतारकम के रोल में नजर आने वाली हैं। विद्या बालन के इस अपकमिंग फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

sidharth roy kapur vidya balan 00514

विद्या बनेंगी इंदिरा गांधी

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस विद्या बालन के फैन्स ने किये सवाल

सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो के बाद Vidya Balan के फैन्स उनसे यह सवाल कर रहे हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं? फिलहाल इस मसले पर विद्या बालन ने पहले कोई भी आधिकारिक तौर पर जिक्र नहीं किया, लेकिन विद्या के फैन्स के सवाल भी थोड़े चौंकाने वाले हैं।  पिछले दिनों विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर के साथ नाइट आउट के लिए निकली थीं।

https://www.instagram.com/p/BlVf3o9hh33/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

पार्टी की वीडियो और फोटोज हुई वायरल

दरअसल, यह वायरल वीडियो मशहूर प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई सितारे शामिल हुए। इस पार्टी में बॉलीवुड की डर्टी गर्ल Vidya Balan भी स्पॉट हुईं। विद्या बालन की इस पार्टी से रिलीलेट कई सारे वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं। इसी दौरान विद्या बालन की ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखकर फैंस ये कह रहे हैं वह मां बनने वाली हैं।

https://www.instagram.com/p/BlvLJOGHt9y/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

दरअसल इस वीडियो मे विद्या रेड रंग का शूट पहन रखा है। जिसमें वह काफी सुन्दर लग रही हैं। इस वीडियो में उनके पति सिद्धार्थ राय कपूर भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में अपने पति के साथ बड़े ही आहिस्ता से चलते हुए बार-बार अपने दुपट्टे से अपने पेट को कवर करती हुई दिख रही हैं। बस क्या था, विद्या के इस कार्य को देखकर फैंस अंदाजा लगाने लगे हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं।

https://www.instagram.com/p/BlvUpionsC5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

कुछ यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया…..

इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘वह अपने बेबी बंप को दुपट्टा से कवर कर रही हैं।’ तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या विद्या प्रेग्नेंट हैं? जैसे वह चल रही हैं और फिर अपने पेट को दुप्पटा से ढक रही हैं, इससे यही मालूम पड़ता है।’

Screenshot 1 8

वही कुछ फैंस ने उनके इस वीडियो पर अपने हिसाब से अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगो का कहना है कि अगर विद्या प्रेग्नेंट हैं तो वो उनके लिए काफी खुश हैं। वहीं कुछ यूजर्स उनके वेट गेन के लिए ट्रोल करने की कोशिश भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो आने वाली फिल्म ‘कारवां’ की प्री रिलीज पार्टी का है।

Screenshot 2 8

हाल ही में फिल्मफेयर अवाड्र्स में विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु को बेस्ट फिल्म से नवाजा गया था। इस फिल्म के हिट होने के बाद से ही वह काफी ज्यादा उत्सुक थी।

1 23 1

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि इससे पहले मैंने जो फिल्में की थीं वे शायद दर्शकों से जुड़ नहीं पाई थीं। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से गर्व की बात है। मेरे अंदर जो कलाकार है वह मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि मेरे अंदर की विवाहित महिला।

https://www.instagram.com/p/BlN2q4QBEH5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।