इतना बदल गया है सलमान खान की जुड़वा फिल्म की इस हिरोइन का लुक,देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतना बदल गया है सलमान खान की जुड़वा फिल्म की इस हिरोइन का लुक,देखें तस्वीरें

जुडवां और बंधन जैसी फिल्मों में Salman Khan के साथ रोमांस कर चुकीं एक्टे्रस रंभा आजकल कहां है।

जुडवां और बंधन जैसी फिल्मों में Salman Khan के साथ रोमांस कर चुकीं एक्टे्रस रंभा आजकल कहां है। यह सवाल अक्सर आपके मान में जरूर आता होगा। दरअसल 2010 में रंभा ने बिजनेसमेन इंद्रन पद्मनाथन के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से किनारा ले लिया।

1 440

बता दें कि इंद्रन और रंभा की दो जुड़वा बेटियां हैं। लान्या और साशा। बता दें कि 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार रंभा को दिव्या भारती की जुड़वा बहन कहा जाता था। बॉलीवुड के कई नामी अभि‍नेताओं के साथ काम करने के बाद भी रंभा को ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी और उन्होंने सन्यास ले लिया।

3 230

अपना फिल्मी करियर कम उम्र में किया शुरू

रंभा ने अपना फिल्मी करियर बहुत कम उम्र में शुरू कर दिया था जब वह सिर्फ 16 साल की थी। 1992 में मलयालम फिल्‍म सरगम के साथ उन्‍होंने अपना फिल्‍मी करियर शुरु किया था। उनकी पहली हिंदी फिल्म थी ‘जल्लाद’ जो 1995 में आई थी। फिल्म में उनके साथ लीड एक्टर में थे मिथुन चक्रवर्ती।

2 261

रंभा ने इस फिल्म के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने इसके बाद बॉलीवुड के कई सुपरस्टार अक्षय कुमार, गोविंदा, रजनीकांत और Salman Khan के साथ कई फिल्में कीं। हिंदी सिनेमा में एक्ट्रेस रंभा की चर्चित फिल्मों में दानवीर, सलमान खान की Judwaa, बेटी नंबर वन और जैकी श्रॉफ की बंधन शामिल हैं।

7 161

17 बॉलीवुड और 100 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं रंभा फिलहाल ग्लैमर की दुनिया से बहुत दूर हैं और अब वे अपनी बेटियों की परवरिश में लगी हुई हैं।

4 205

रंभा का नाम भी उन बाकी दूसरे स्टार्स में आता हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड में अपने करियर की सुरुवात की थी। इन्होने सिर्फ 16 साल की उम्र में फ़िल्मी दुनिया में अपने पैर रखे थे रंभा की पहली फिल्म 1995 में आयी थी फिल्म का नाम था ‘जल्लाद’।

https://www.instagram.com/p/BQpG7-lgk6T/?utm_source=ig_embed

रंभा की सोच के मुताबिक उनकी गृहस्थी नहीं चली। और शादी के कुछ दिन बाद ही उनके और इंद्रन के बीच मनमुटाव रहने लगा था।

https://www.instagram.com/p/BPSv30Vjfjg/?utm_source=ig_embed

लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच सुलह की खबरें भी आईं… इंद्रन मैजिकवुड्स नाम की कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं। रंभा की बड़ी बेटी लान्या का जन्म 2011 में हुआ और छोटी बेटी साशा का जन्म 2015 में हुआ।

https://www.instagram.com/p/BQ28ghFAxeX/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।