इतनी ग्लैमरस हैं “लाडो” सीरियल की “अम्मा जी” अपनी असल ज़िन्दगी में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतनी ग्लैमरस हैं “लाडो” सीरियल की “अम्मा जी” अपनी असल ज़िन्दगी में

NULL

टीवी सीरियल की जानी-मानी मशहूर अभिनेत्री मेघना मालिक को तो आप सब याद ही करते होंगे। पॉपुलर टीवी सीरियल ‘लाडो’ में मेघना मालिक को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था। मेघना मालिक को अम्मा जी के किरदार में दर्शक आज भी याद करते हैं।

9 59

अम्मा जी का वह किरदार आज भी लोगों को याद है उस किरदार को जितना मेघना मालिक ने संभाला था उतना शायद ही कोई और संभाल सकता है।

3 257

आपको बता दें कि लाडो का सीजन 2 जल्द ही टीवी पर वापस आ रहा है। इस शो को आप बहुत जल्द टीवी पर देखेंगे। इस शो में अम्मा जी का किरदार एकदम हरयाणवी लिबाज वाली थी।

4 235

वह घाघरा-शर्ट और सर पर घूंघट पहने हुए देखती थी। अम्मा जी का किरदार इतना कड़क था कि लोगों को लगता था कि मेघना मालिक असल जीवन में भी एकदम ऐसी ही हैं।

5 166

दर्शक जब इस सीरीयल को देखते थे तब वह सोचते थे कि अम्मा जी आपको असल में भी वैसे ही हैं। लेकिन मेघना मालिक अपनी जिंदगी में बिल्कुल उलट हैं।

6 139

मेघना मालिक कहती हैं कि उन्होंने इस किरदार के साथ बिल्कुल न्याय किया है तभी शायद लोगों को ऐसा लगता है कि वह असल जिंदगी में भी अम्मा जी के जैसी हैं।

2 348

मेघना मालिक अपनी जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं और बहुत ही स्टाइलिश कपड़ें पहनती हैं। आज हम आपको मेघना कि कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।

7 103

मेघना की यह तस्वीरें एकदम ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं जिसे आप देख कर एकदम हैरान रह जाएंगे।

8 87

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।