तो क्या बबिता जी ने छोड़ दिया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? अब मेकर्स ने बताई सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तो क्या बबिता जी ने छोड़ दिया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’? अब मेकर्स ने बताई सच्चाई

पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शो के एक-एक किरदार से

 टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए दर्शकों की दिवागी का आलम ये हैं कि इस शो के किरदार अपने नहीं बल्कि अपने कैरेक्टर के नाम से जाने जाते हैं। चाहे जेठालाल हो, दयाबेन या बबिता जी इन सबके लिए फैन्स का दिल जोरों से धड़कता है। पर तारक मेहता के फैन्स का पिछले दिनों दिल टूट गया। खबर आईं कि बबिता जी यानि मूनमून दत्ता शूटिंग पर नहीं जा रही हैं। मीडिया में हलचल हुई कि कहीं मुनमुन ने शो तो नहीं छोड़ दिया। अब इसे लेकर मेकर्स की तरफ से बयान आया है।
1627110890 127535778 392310368680693 3333441065541041021 n
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने कंफर्म कर दिया है कि मुनमुन शो नहीं छोड़ रही हैं। निर्माताओं ने एक बयान में कहा है कि मुनमुन शो का हिस्सा हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता और नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक असित कुमार मोदी ने टीओआई को एक बयान दिया और पुष्टि की कि मुनमुन शो नहीं छोड़ रही हैं।
1627110898 130876347 411622993363479 3993827475975078028 n
उन्होंने कहा, ‘मुनमुन दत्ता बबीता जी के रूप में तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनी हुई हैं। शो छोड़ने की सभी अफवाहें एकदम गलत हैं।’ सूत्रों ने टीओआई को बताया कि निर्माताओं ने एक नई कहानी पेश नहीं की है, जिसमें मुनमुन का करैक्टर शामिल नहीं है इसलिए वह पिछले कुछ एपिसोड से शो से दूर हैं। मुनमुन एक अभिन्न हिस्सा रही हैं। इस शो में अपनी शानदार एक्टिंग मुनमुन दत्ता ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 
1627110907 131057196 681666999383245 8773769189434888033 n
दरअसल पिछले कुछ एपिसोड में मुनमुन दत्ता नजर नहीं आईं। मुनमुन दत्ता हाल ही में अपने एक वीडियो की वजह से विवादों में रही थीं। उन्होंने बाद में माफी भी मांगी थी। इस बीच वह शो में नजर नहीं आईं। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। अब इस पर मेकर्स ने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया कि मुनमुन दत्ता शो में बनी हुई हैं और वह कहीं नहीं गई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।