पति अल्लू अर्जुन की तरह बेहद अमीर हैं स्नेहा रेड्डी, करोड़ों में है नेटवर्थ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति अल्लू अर्जुन की तरह बेहद अमीर हैं स्नेहा रेड्डी, करोड़ों में है नेटवर्थ

1694812689456714261939118201649681164598142n

अल्लू अर्जुन की वाइफ स्नेहा रेड्डी भले ही फिल्मों में नजर ना आती हो, लेकिन इंटरनेट की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं, साथ ही वो अमीरी में अपने पति को कड़ी टक्कर देती हैं

2918847635880535427064893542082102202928322n

अल्लू ने स्नेहा रेड्डी से साल 2011 में शादी की थी, दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आज ये दोनों दो बच्चे के पेरेंट्स हैं

128579893 846272526137217 7083033067125006908 n

बहुत कम लोग जानते होंगे कि स्नेहा अल्लू अर्जुन की पत्नी होने के साथ एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं, रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ लगभग 42 करोड़ रुपए है

2903816664040753450345298268152644521459276n

स्नेहा खुद का एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी स्टूडियो चलाती हैं, जिसका नाम उन्होंने ‘प‍िकाबू’ रखा हुआ है

253562264986447575237350597164852618928782n

इसके अलावा वो ब्रांड्स शूट के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं, सोशल मीडिया पर भी स्नेहा को लाखों लोग फॉलो करते हैं

2697218623104845576479674395251098716889160n

बता दें कि अल्लू अर्जुन भी एक्टर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं, जिन्होंने कई जगहों पर इन्वेस्टमेंट कर रखा है वो अपने प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी खूब कमाई करते हैं.

31390352913176409590415268451304539614428415n

वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।