500 साल पुराना किले में 'Smriti Irani' की बेटी लेने जा रही हैं फेरे, जानिए कैसी होगी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

500 साल पुराना किले में ‘Smriti Irani’ की बेटी लेने जा रही हैं फेरे, जानिए कैसी होगी शादी

जहाँ अबतक सिर्फ बॉलीवुड में ही शादी की शहनाइयां बजती सुनाई दे रही थी वही अब ये धूम

जहाँ फिल्म इंडस्ट्री में एक बाद एक शादियों का सिलसिला जारी हैं तो वही अब केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी शनैल भी अपने जीवन की एक नयी शुरुआत करने को तैयार हैं, जल्द ही स्मृति ईरानी की दुलारी शादी के बंधन में बंधती नज़र आने वाली हैं। जहां बॉलीवुड से लेकर खेल जगत में शादी की धूम मचती दिख रही थी लगता हैं अब वही धूम और उल्लास अब स्मृति ईरानी के घर में भी देखने को मिलेगा। 
1675839423 smriti
खींवसर फोर्ट में हो रहे हैं प्री-वेडिंग फंक्शन्स 
जैसा की हम सभी आज कल के ट्रेंड में देख ही रहे हैं कि, पिछले कुछ सालों से राजस्थान सेलेब्स के लिए शादी की पहली पसंद बना हुआ है। साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में अपनी शादी रचाई थी। तो वहीं अब एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी भी नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में अपनी बेटी की शादी करवा रही है। बता दे कि स्मृति ईरानी ने इस फोर्ट को 7 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक के लिए बुक कराया हुआ है, और सबसे खास बात यह है कि इसी फोर्ट में अर्जुन ने शनैल को प्रपोज भी किया था।
स्मृति की दुलारी शनैल 9 फरवरी को लेंगी फेरे 
1675839337 269866386 394053542518227 3245008791834521172 n
गौरतलब है कि, खींवसर फोर्ट को शादी के लिए पूरी तरह तैयार किया जा चुका हैं। आज ही के दिन से यानी 8 फरवरी को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की रस्म शुरू की जाएगी। वहीं आज रात म्यूजिकल नाइट इवेंट भी होगा और 9 फरवरी गुरुवार को शादी की सभी रस्मे होगी। बता दें कि, शनैल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला संग सगाई की थी और तब से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आज बुधवार की सुबह स्मृति ईरानी खींवसर फोर्ट पहुंची और शादी के अरेंजमेंट्स को खुद जाकर देखा।
2021 में रचाई थी शनेल और अर्जुन ने सगाई
1675839357 smriti irani
खबरों के मुताबिक बता दें, शनैल और अर्जुन की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी जोकि बेहद ही ग्रैंड और लेविश थी। इसकी खबर खुद मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी जिसमे पूरा परिवार काफी खुश नज़र आया था। उन्होंने अपने इस पोस्ट से जमाई अर्जुन भल्ला का अपने परिवार में स्वागत भी किया था। स्मृति ने तब मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब आपको एक ससुर के तौर पर क्रेजी मैन का सामना करना पड़ेगा और मुझे सास के तौर पर झेलना पड़ेगा। स्मृति के इस पोस्ट से उनकी ख़ुशी साथ ही सास बनने की एक्ससाइटमेंट साफ़ झलक रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।