गांवों से निकलकर आए ये 5 Bollywood स्टार्स, अपने टैलेंट के दम पर फैंस के दिलों पर करते हैं राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गांवों से निकलकर आए ये 5 Bollywood स्टार्स, अपने टैलेंट के दम पर फैंस के दिलों पर करते हैं राज

छोटे-छोटे गांव से आकर फिल्मी दुनिया का सरताज बनना आसान काम तो नहीं लेकिन बॉलीवुड के कुछ सितारों

ना जाने कितने लोग बॉलीवुड स्टार बनने का सपना देखते हैं। मगर वो कहते है ना सपने उन्हीं के पूरे होते है जिनमें उन्हें सच करने की काबिलियत और जुनून होता है। वैसे हर साल ही ना जाने कितने लोग एक्टर बनने का सपना लिए मायानगरी मुंबई आते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जिनके सपने सच होते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो कई सितारें है जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
1673871866 s
फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले स्टार्स में से कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जो छोटे शहरों पर कस्बों से निकलकर मायानगरी पहुंचे थे। उन सभी ने अपनी मेहनत से फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई और आज तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने एक छोटे से गांव से आकर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई। इतना ही नहीं आज उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में होती है।
कंगना रनौत
1673871529 kangana ranaut 04 1
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। कंगना ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड और फैमली सपोर्ट के बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। कंगना अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर आज बी-टाउन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं बल्कि हर फिल्म मेकर और एक्टर उनके साथ काम करने की इच्छा रखता है। कंगना हिमाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे भांबला से आकर आज बॉलीवुड की क्वीन बन गई हैं।
पकंज त्रिपाठी
1673871879 pankaj tripathi 1662365068721 1662365069415 1662365069415
बिहार के छोटे से कस्बे बेलसंड से आए पकंज त्रिपाठी आज बॉलीवुड के चमकते सितारे बन चुके हैं। अपनी फिल्मों के किरदारों से लोगों का दिल जीतने वाले पकंज आज हिट की गारंटी बन गए हैं। फिल्म में चाहे उनका रोल कितना भी हो। मगर पकंज अपनी एक्टिंग से उसे खास बना देते हैं। मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पकंज त्रिपाठी का सफर काफी मुश्किल भरा रहा। मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज वो इस मुकाम पर हैं।
विद्या बालन
1673871890 collage maker 31 dec 2022 09.35 am
अकेले अपने दम पर फिल्म को हिट कराने का जस्बा रखने वाली दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली विद्या केरल के पलक्कड़ जिले के एक छोटे से गांव पुथुर से आती हैं। विद्या बिना किसी सुपरस्टार के ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार हिट फिल्म देने के लिए जानी जाती हैं।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
1673871929 qef
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छोटे से कस्बे बुढ़ाना से मुंबई आया मामूली सा देखने वाला एक लड़का आज बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गया है। अपनी एक्टिंग से बड़े से बड़े सुपरस्टार का साइडलाइन करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कौन नहीं जानता है। अपने टैलेंट के दम पर मायानगरी तक पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज लाखों दिलों पर राज करते हैं। उनकी एक्टिंग का दीवाना आज बॉलीवुड का हर शख्स है। मगर कभी वो एक सिक्योरिटी गार्ड का काम किया करते थे।
मनोज बाजपेयी
1673871938 647513 bajpayeemanoj 020318
अपनी अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाले मनोज बाजपेयी बिहार के छोटे से गांव बेलवा के रहने वाले हैं। मगर अपनी मेहनत और लगन से आज वो ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में काफी पॉपुलर हैं। मनोज की फैन फॉलोइंग का कोई हिसाब नहीं है, सादगी पसंद एक्टर जब भी स्क्रीन पर आते है तो लोगों को अपना कायल ही कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।