Skin Care : Shraddha का सिंपल स्किन केयर रूटीन, दमकती त्वचा का राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Skin Care : Shraddha का सिंपल स्किन केयर रूटीन, दमकती त्वचा का राज

श्रद्धा के स्किन केयर टिप्स से पाएं निखरी त्वचा

1

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। बिना मेकअप के भी उनकी त्वचा फ्लॉलेस और चमकदार नजर आती है।

487228343 18509237452038573 222567856290275717 n

श्रद्धा की इस हेल्दी और नैचुरल स्किन के पीछे है उनका सिंपल लेकिन असरदार स्किन केयर रूटीन।

484189993 18505764145038573 3202591485121205146 n

अगर आप भी श्रद्धा जैसी दमकती त्वचा पाना चाहते हैं, तो उनके रूटीन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

2

जेंटल क्लींजर

श्रद्धा दिन की शुरुआत चेहरे को अच्छे जेंटल क्लींजर से धोकर करती हैं। इससे स्किन पर जमा धूल-मिट्टी, प्रदूषण और ऑयल आसानी से साफ हो जाते हैं, साथ ही स्किन को नुकसान भी नहीं होता।

5

टोनर का इस्तेमाल

चेहरे की स्किन को हाइड्रेटेड और फ्रेश बनाए रखने के लिए वह एक अच्छे क्वालिटी वाले टोनर का इस्तेमाल करती हैं। टोनर स्किन को बैलेंस करता है और पोर्स को टाइट करने में मदद करता है।

sunscreen sunprotect cream copy

सनस्क्रीन (SPF 50)

धूप से स्किन को बचाने के लिए वह हमेशा हल्की लेकिन प्रभावशाली SPF 50 सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलतीं।

ShradhaAheaderinsta619f85e12e20e

फेस मास्क

नेचुरल फेस पैक्स में श्रद्धा विश्वास करती हैं। वह हफ्ते में एक बार केला और दही का मास्क लगाती हैं जो स्किन को पोषण और नमी देता है।

best movies of Shraddha kapoor

बादाम तेल से मालिश

चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए वह बादाम तेल से हल्की मसाज करती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और नेचुरल ग्लो आता है।

shraddha kapoor instagram followers

हेल्दी डाइट और पानी

श्रद्धा का मानना है कि स्किन की असली चमक अंदर से आती है। इसलिए वह हेल्दी डाइट लेती हैं और दिनभर भरपूर पानी पीती हैं।

इस सिंपल रूटीन को फॉलो कर आप भी श्रद्धा कपूर जैसी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।