Skin Care In Winter: सर्दियों में त्वचा को प्रदूषण से बचाने के 7 आसान तरीके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Skin Care in Winter: सर्दियों में त्वचा को प्रदूषण से बचाने के 7 आसान तरीके

pexels olly 3764013

सर्दियों के मौसम में हमें अपनी त्वचा का ख़ास ध्यान रखना होता है। इसका एक बड़ा कारण इस समय प्रदूषण के स्तर का बढ़ना है।

pexels minan1398 1115697

खासतौर पर बड़े शहरों में इस समय प्रदूषण के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स काफ़ी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में स्किन का ख़राब होना सामान्य है।

pexels apasaric 2464535

हालाँकि, हमें इस मौसम में भी बाहर निकालना ही होता है, ऐसे में हम प्रदूषण से अपनी स्किन को बचाने के लिए कुछ खास तरीके अपना सकते हैं।

pexels shiny diamond 3373721

सर्दियों में प्रदूषण के असर से त्वचा को बचाने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि आप अपनी स्किन को साफ़ रखें। किसी अच्छे क्लिंजर से स्किन को कम से कम दो बार ज़रूर साफ़ करें।

pexels shiny diamond 3762656

क्लीन करने से त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और धूल, मिट्टी, गंदगी सब बाहर निकल जाते हैं। बायो लिपिड सिस्टम जैसे फ़ॉर्मूले वाले क्लीन्ज़र का उपयोग करें।

pexels shiny diamond 3762897

सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई तो होती ही है, ज्यादा प्रदूषण में यह डल भी हो जाती है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखना ज़रूरी है। इसके लिए आप समय-समय पर अच्छा मॉइश्चराइजर लगाते रहें।

pexels polina kovaleva 5927890

प्रदूषण के कारण स्किन में हाइपरपिग्मेंटेशन और डलनेस होने लगती है।इससे बचने और चेहरे की नमी बनाये रखने के लिए सीरम का इस्तेमाल करें। सबसे अच्छा है कि हयालूरोनिक एसिड सीरम का उपयोग करें क्योंकि यह चेहरे में नमी बनाकर रखता है।

pexels cottonbro 4004470

सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खट्टे फल बहुत फ़ायदेमंद होते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं इन फलों के छिलके भी विटामिन सी और कैल्शियम से भरपूर होते हैं।

pexels shiny diamond 3762466

अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण के कारण ये स्किन से दाग धब्बे मिटाने का काम करते हैं। इनमें उपस्थित विटामिन सी सीबम के उत्पादन को कंट्रोल कर प्राकृतिक तेल को संतुलित करता है।

pexels danxavier 839633

बाहर से स्किन की ख़ूबसूरती बरकरार करने के लिए हमें हमारी आंतरिक ख़ूबसूरती पर भी ध्यान देना होगा। इसलिए सबसे ज़रूरी है अच्छी डाइट लेना।

pexels panther 2092474

आप भी सर्दियों में वायु प्रदूषण से अपनी स्किन को बचाने के लिए ये तरीके जरूर अपनायें।

pexels olly 3764013

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।