गर्मियों का मौसम आते ही स्किन पर धूल, पसीना और धूप का असर साफ नजर आने लगता है। चेहरा डल, बेजान और ऑयली हो जाता है।
ऐसे में स्किन को नेचुरली फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आंवला का फेस टोनर बेहद असरदार हो सकता है।
आंवला में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स, और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो न सिर्फ हेल्थ के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं।
यह टोनर स्किन को ठंडक और पोषण देता है, साथ ही ग्लो बढ़ाने में मदद करता है।
आंवला टोनर बनाने की विधि
इस टोनर को बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत होगी – ताजा आंवला और गुलाब जल। सबसे पहले 3-4 आंवलों को अच्छी तरह धो लें और छोटे टुकड़ों में काट लें।
अब इन्हें मिक्सी में पीस लें और छानकर इसका रस निकाल लें। फिर इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाएं। इस टोनर को एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
इस टोनर को रोजाना सुबह-शाम क्लीन फेस पर स्प्रे करें या कॉटन की मदद से लगाएं। यह स्किन को डीपली क्लींज और हाइड्रेट करता है।
अगर आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं। आंवला और एलोवेरा मिलकर स्किन को पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों से बचाते हैं।
तो इस गर्मी, केमिकल्स से दूरी बनाएं और घर पर बना नेचुरल आंवला टोनर अपनाएं – ताकि आपकी स्किन रहे हेल्दी, फ्रेश और ग्लोइंग!