Sitaare Zameen Par Trailer : कोच बनकर लौटे Aamir Khan, दिव्यांग बच्चों को बनाया चैंपियन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sitaare Zameen Par Trailer : कोच बनकर लौटे Aamir Khan, दिव्यांग बच्चों को बनाया चैंपियन

‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर बना इंटरनेट सेंसेशन

‘सितारे ज़मीन पर’ (Sitaare Zameen Par)में आमिर खान (Aamir Khan) एक बॉस्केटबॉल कोच के रूप में दिव्यांग बच्चों को चैंपियन बनाने का प्रयास करते हैं। यह फिल्म संघर्ष और बदलाव की प्रेरणादायक कहानी पेश करती है। ट्रेलर में बच्चों की मेहनत और आमिर का दृष्टिकोण दर्शकों को प्रभावित कर रहा है।

सितारे ज़मीन पर’ (Sitaare Zameen Par) आमिर खान (Aamir Khan) की एक प्रेरणादायक और भावनात्मक फिल्म है, जो 2007 की ब्लॉकबस्टर तारे ज़मीन पर का सीक्वल मानी जा रही है।इस फिल्म में आमिर खान एक बॉस्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें अदालत के आदेश पर 10 दिव्यांग बच्चों को खेल सिखाने की ज़िम्मेदारी मिलती है। फिल्म की कहानी संघर्ष, हौसले और बदलाव की एक खूबसूरत झलक पेश करती है। ट्रेलर में दिखाई गई बच्चों की मेहनत, आमिर का बदलता दृष्टिकोण और जेनेलिया डिसूजा (Genelia) के साथ उनका भावनात्मक रिश्ता दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। ‘सितारे ज़मीन पर’ (Sitaare Zameen Par) 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी देती है।

फिल्म की कहानी

सितारे ज़मीन पर’ (Sitaare Zameen Par) की कहानी एक बॉस्केटबॉल कोच के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी भूमिका में आमिर खान (Aamir Khan) नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर (Trailer) की शुरुआत एक दुर्घटना से होती है जिसमें आमिर खान नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं। अदालत उन्हें सजा के रूप में 10 दिव्यांग बच्चों को तीन महीने तक बॉस्केटबॉल सिखाने का आदेश देती है। पहले तो आमिर इस ज़िम्मेदारी को हल्के में लेते हैं, लेकिन जैसे-जैसे वह इन बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं, उनका नज़रिया बदलता जाता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दिव्यांग बच्चे आमिर खान के मार्गदर्शन में अपनी सीमाओं को पार करते हैं और अपने आत्मविश्वास व कौशल से सभी को चौंका देते हैं। ट्रेलर में बच्चों का जोश, संघर्ष और जज़्बा देखने लायक है।

IMG0285

कलाकार और निर्देशन

फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ जेनेलिया डिसूजा (Genelia) भी अहम भूमिका में हैं, जो उनके प्रेम-संबंधों को एक भावनात्मक मोड़ देती हैं। डॉली अहलूवालिया (Dolly Ahaluwalia) आमिर (Aamir Khan) की मां की भूमिका निभा रही हैं, जबकि गुरपाल सिंह भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आएंगे। ट्रेलर (Trailer) में 10 नए बाल कलाकार दिखाए गए हैं, जो दिव्यांग बच्चों की भूमिकाएं निभा रहे हैं और उन्होंने अपनी अदाकारी से ट्रेलर को और भी प्रभावशाली बना दिया है।

IMG 0278

फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने संवेदनशील विषय को बेहद खूबसूरती से पेश किया है। ‘सितारे ज़मीन पर’ का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। फिल्म को आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भगचंदका ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Harshvardhan Rane की सख्त चेतावनी के बाद Mawra Hocane की छुट्टी, Sanam Teri Kasam 2 में नहीं दिखेंगीIMG 0281

रिलीज डेट

फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘सितारे ज़मीन पर’ (Sitaare Zameen Par) एक ऐसी फिल्म है जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज को एक सशक्त संदेश देती है, हर सितारा ज़मीन पर कुछ खास लेकर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।