Sitaare Zameen Par: 'परफेक्शनिस्ट' या 'कॉपी मास्टर' ? Aamir Khan की फिल्म पर उठे सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sitaare Zameen Par: ‘परफेक्शनिस्ट’ या ‘कॉपी मास्टर’ ? Aamir Khan की फिल्म पर उठे सवाल

आमिर खान की फिल्म परफेक्शन या नकल?

आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर के साथ ही सोशल मीडिया पर #BoycottAamirKhan ट्रेंड करने लगा। यूजर्स का आरोप है कि आमिर केवल फिल्मों के प्रचार के लिए देशभक्ति की बात करते हैं और बड़े राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप रहते हैं। उनके पुराने विवाद भी लोगों की नाराज़गी को बढ़ा रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ( Aamir Khan) एक बार फिर सोशल मीडिया पर आलोचना का केंद्र बन गए हैं। उनकी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर ( Sitaare Zameen Par)के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही #BoycottAamirKhan और #BoycottSitareZameenPar ट्रेंड करने लगे। यूजर्स का आरोप है कि आमिर सच्चे मुद्दों पर अक्सर चुप रहते हैं और देशभक्ति की बात केवल फिल्मों के प्रचार के लिए करते हैं। पहलगाम ( Pahalgam) आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर ( Operation Sindoor) जैसे बड़े राष्ट्रीय मुद्दों पर उनकी चुप्पी को ‘दिखावटी देशभक्ति’ बताया जा रहा है। 12 मई को आई उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को भी दर्शकों ने प्रचार का हिस्सा माना। साथ ही, उनके पुराने विवाद—PK फिल्म में हिंदू भावनाओं पर कथित चोट, 2015 का असहिष्णुता बयान, और तुर्की-पाकिस्तान से संबंध—लोगों की नाराज़गी को और भड़का रहे हैं। अब दर्शक केवल अभिनय नहीं, बल्कि कलाकारों की संवेदनशीलता और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को भी कसौटी पर रख रहे हैं।

Sitaare Zameen Par

विवादों में घिरे आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गए हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर के साथ ही X (पूर्व ट्विटर) पर #BoycottAamirKhan और #BoycottSitareZameenPar ट्रेंड करने लगे। लोगों का आरोप है कि आमिर खान देशभक्ति की भावना का इस्तेमाल सिर्फ अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए करते हैं, जबकि असल घटनाओं पर या तो चुप रहते हैं या बहुत देर से प्रतिक्रिया देते हैं।

Sitaare Zameen Par

पहलगाम आतंकी हमला और आमिर की चुप्पी

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई। कई फिल्मी सितारों ने हमले की निंदा की, लेकिन आमिर खान (Aamir Khan) इस पर चुप रहे। जब 15 दिन बाद, 7 मई को उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि “पीएम मोदी (PM Modi) जरूर कुछ करेंगे,” तो लोगों ने इसे “बहुत देर से और दिखावटी” प्रतिक्रिया बताया।

Sitaare Zameen Par

12 मई को आई ‘देशभक्ति पोस्ट’ :प्रचार या सम्मान?

आमिर खान प्रोडक्शन ( Aamir Khan Production ) की ओर से 12 मई को एक इंस्टाग्राम पोस्ट आई जिसमें सेना के शौर्य को सलाम किया गया और पीएम मोदी ( PM Modi ) की लीडरशिप की तारीफ की गई। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे फिल्म के ट्रेलर के साथ आई ‘प्रचारात्मक देशभक्ति’ करार दिया।

Sitaare Zameen Par

पुराने विवाद भी बने विरोध की वजह

आमिर खान ( Aamir khan) पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं। 2014 की फिल्म PK में हिंदू प्रथाओं पर कथित व्यंग्य किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। 2015 में ‘असहिष्णुता’ पर बयान देकर आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी ने देश छोड़ने की बात की थी, जिससे उन्हें तीखी आलोचना झेलनी पड़ी। तुर्की और चीन से रिश्ते और पाकिस्तान के मुद्दों पर चुप्पी भी यूजर्स के निशाने पर हैं।

Bhool Chuk Maaf Release Date : 60 करोड़ के मुकदमे के बाद फिल्म को मिली थिएटर रिलीज की मंजूरी

Sitaare Zameen Par

‘सितारे जमीन पर’ लगा कॉपी का आरोप

आमिर खान ( Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ( Sitaare Zameen Par) का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म स्पेनिश फिल्म कैंपियोन्स की अंग्रेजी रीमेक चैंपियंस की फ्रेम-बाय-फ्रेम कॉपी लग रही है। नेटिजन्स ने ट्रेलर के कई दृश्यों की तुलना चैंपियंस से करते हुए आमिर को ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, “फॉरेस्ट गंप की असफलता के बाद आमिर को रीमेक से दूर रहना चाहिए था।” लोगों को फिल्म में मौलिकता की कमी खल रही है और वे इसे ‘परफेक्शनिस्ट की नकल’ बता रहे हैं।

Sitaare Zameen Par

बॉयकॉट ट्रेंड और जनता का गुस्सा

सोशल मीडिया पर लोग यह मान रहे हैं कि आमिर खान की देशभक्ति असली नहीं, बल्कि फिल्मों की मार्केटिंग का एक हिस्सा है। #BoycottSitareZameenPar और #BoycottAamirKhan जैसे ट्रेंड्स इसी नाराज़गी का परिणाम हैं। यह विरोध केवल आमिर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शाहरुख और सलमान जैसे सितारे भी इसका शिकार हो रहे हैं, जो दर्शकों में बॉलीवुड के खिलाफ गहराते गुस्से को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।