फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आमिर खान बास्केटबॉल के कोच गुलशन के किरदार के माध्यम से स्पेशल चाइल्ड की प्रेरणादायक कहानी प्रस्तुत करती है। फिल्म में इमोशन और महत्वपूर्ण मैसेज का संगम है, जो दर्शकों को थिएटर में देखने के लिए प्रेरित करता है। आमिर खान और जेनिलिया डिसूजा की जोड़ी ने शानदार अभिनय किया है।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म Sitaare Zameen Par (सितारे जमीन पर) आज यानी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में फिल्म क्या मैसेज देती है और देखनी चाहिए या नहीं चलिए जानतें है।
कहानी
एक्टर आमिर खान इस फिल्म में बास्केटबॉल के कोच का किरदार निभा रहे है जिनका नाम (गुलशन) रहता है। अपने काम की वजह से लोगों के बीच ये काफी पॉपलुर रहते है लेकिन इनके काम सबसे अलग देखने को मिलते है। अपने एटीट्यूड और सीनियर की बहस की वजह से उन्हें अपने पद से हटा दिया जाता है। वहीं, एक साफ सुथरी छवि होने के कारण अदालत उनके टैलेंट का सही इस्तमाल करती है जहां उन्हें तीन महीने के लिए स्पेशल चाइल्ड को ट्रेनिंग देने के लिए कहा जाता है। लेकिन क्या गुलशन अपने इस दिए हुए टास्क में कामयाब हो पाते है ? क्या स्पेशल चाइल्ड के लिए उनका प्यार हमेशा से ही एक जैसा था ? अब इस बात को जानने के लिए यह फिल्म आपको सिनेमाघरों में जाकर देखनी पड़ेगी।
कैसी है फिल्म ?
2 घंटे 45 मिनट की यह फिल्म आपको कही भी बोर नहीं करेगी। फिल्म में एक्टर आमिर खान के कई शेड्स हमें देखने को मिलते है और स्पेशल चाइल्ड को किस तरह वो अपने जिंदगी में लेकर आते है यह काफी दिलचस्प रहने वाला है। हिंदी सिनेमा में ऐसी फिल्में जरूर बननी चाहिए। इमोशन के साथ – साथ फिल्म महत्वपूर्ण मैसेज भी देती है कि, सबका अपना – अपना नॉर्मल है।
एक्टिंग
फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनिलिया डिसूजा भी है, जिन्होंने फिल्म में गुलशन की पत्नी यानी सुनीता का किरदार निभाया है। वक्त और समय के साथ – साथ दोनों का रिश्ता बदल जाता है लेकिन एक्टिंग से एक्टर्स ने दिल जीत लिया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि, आमिर खान ने इस फिल्म के जरिए दस बच्चों का डेब्यू करवाया है, जोकि स्पेशल चाइल्ड होते है। लेकिन इन सब के बावजूद फिल्म अपना जादू चलाने में कामयाब रही है। स्पेशल चाइल्ड के किरदार में सभी ने अपना काम बहुत ही शानदार किया है। आमिर खान और जेनिलिया की जोड़ी स्क्रीन पर छा गई है। फिल्म में सहायक एक्टर के तौर पर डॉली अहलूवालिया और बृजेंद्र कला जैसे एक्टर नजर आएंगे। जिन्होंने अपना काम ईमानदारी से किया है।
डायरेक्शन
सितारे जमीन पर को आर. एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। उनका डायरेक्शन अच्छा है। कहानी फर्स्ट हॉफ में थोड़ी स्लो रहती है लेकिन सेकंड हॉफ में अपने ट्रैक पर वापस लौट आती है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है फिलहाल मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे, कही ना कही ये फिल्म ऑडियंस से अपील करती है कि इस फिल्म को थिएटर में ही देखी जानी चाहिए।
म्यूजिक
फिल्म में कई तरह गाने आपको सुनने को मिलेंगे। जो सीन पर काफी अच्छे लगते है। फिल्म में संगीत का काम शंकर-एहसान-लॉय ने किया है। उन्होंने फिल्म के गाने कंपोज किए हैं, और गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इमोशन के साथ – साथ फिल्म के सांग एनर्जेटिक भी है। फिल्म सितारे जमीन पर साल 2008 में आई फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्यार मिला था।
देखें या नहीं ?
अगर आपको प्रेरणादायक और कुछ अलग कहानियां देखना पसंद है तो, यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। Punjab Kesari.Com इस फिल्म को 3.5 स्टार्स की रेटिंग देता है।