CBFC से ‘Sitaare Zameen Par’ को मिली क्लीन चीट, Aamir Khan को मिली बड़ी राहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CBFC से ‘Sitaare Zameen Par’ को मिली क्लीन चीट, Aamir Khan को मिली बड़ी राहत

‘सितारे जमीन पर’ को CBFC से मिली मंजूरी

Yaआमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को CBFC से मंजूरी मिल गई है।फिल्म अब 20 जून, 2025 को अपनी तय तारीख पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले CBFC ने फिल्म में दो संपादन सुझाए थे, जिन्हें लेकर विवाद हुआ था। अब फैंस के लिए राहत की खबर है, क्योंकि फिल्म को हरी झंडी मिल चुकी है।

आमिर खान (Aamir Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) को आखिरकार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से हरी झंडी मिल गई है। इससे पहले खबरें थीं कि CBFC ने फिल्म में दो संपादन (edits) सुझाए थे, जिन्हें आमिर खान और निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने स्वीकार नहीं किया था। इस कारण फिल्म की रिलीज पर संशय बना हुआ था। लेकिन अब CBFC की मंजूरी के बाद यह कन्फर्म हो गया है कि फिल्म 20 जून, 2025 को अपनी तय तारीख पर ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि यह साफ़ नहीं हो सका है कि मेकर्स ने CBFC की शर्तें मानी हैं या नहीं, लेकिन फैंस के लिए यह एक राहत भरी खबर है। फिल्म का नाम 2007 की ब्लॉकबस्टर ‘तारे ज़मीन पर’ से प्रेरित माना जा रहा है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

आमिर खान की फिल्म को मिली बड़ी राहत

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को आखिरकार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से हरी झंडी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद फिल्म अब अपनी निर्धारित तारीख 20 जून, 2025 को ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

पहले अटक गई थी रिलीज को लेकर उम्मीदें

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ समय पहले CBFC ने फिल्म के दो दृश्यों पर आपत्ति जताई थी और मेकर्स को दो संपादन (edits) सुझाए थे। बताया जा रहा है कि आमिर खान और निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने इन बदलावों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि फिल्म की रिलीज डेट टल सकती है।

इस दिन होगी रिलीज

अब खबर है कि CBFC ने फिल्म को आख़िरकार मंजूरी दे दी है, जिससे आमिर खान और फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि आमिर खान और डायरेक्टर ने CBFC की शर्तों को स्वीकार किया है या फिर बोर्ड ने खुद ही अपनी स्थिति में बदलाव किया है।

जब एक्टिंग से टूटा भरोसा, Yami Gautam ने कहा – अब करूंगी खेती

Sitaare Zameen par

फैंस के लिए खुशखबरी

इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है, क्योंकि इसका नाम 2007 में आई आमिर की हिट फिल्म तारे ज़मीन परसे प्रेरित बताया जा रहा है। अब जब फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है, फैंस 20 जून को इसे बड़े पर्दे पर देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।