Ishaan Khattar का हौसला बढ़ाने पहुंचीं भाभी Mira Rajput, फिल्म के प्रीमियर पर लगा सितारों का मेला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ishaan Khattar का हौसला बढ़ाने पहुंचीं भाभी Mira Rajput, फिल्म के प्रीमियर पर लगा सितारों का मेला

अभिनेता ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ की रिलीज डेट बिल्कुल नजदीक है। इससे पहले बुधवार की रात इस फिल्म का मुंबई में प्रीमियर हुआ। इंडस्ट्री के तमाम नामी सितारे फिल्म देखने पहुंचे। इस फिल्म में ईशान खट्टर के अलावा सोनी राजदान, मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेनयुली भी अहम भूमिका में हैं। प्रीमियर में जहां महेश भट्ट नजर आए, वहीं मीरा राजपूत भी देवर ईशान का हौसला बढ़ाने पहुंची। और कौन-कौन से सितारे हुए शामिल।

Screenshot 11 10

मीरा राजपूत की देवर ईशान खट्टर के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ खूब हंसी-तफरी करते हुए तस्वीरें साझा करते नजर आते हैं। अब जब ईशान की फिल्म रिलीज होने को है, तब भी मीरा राजबूत बढ़-चढ़कर देवर का हौसला बढ़ाने पहुंचीं। अभिनेत्री पिंक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं। प्रीमियर में उन्होंने जमकर फोटोग्राफी कराई। मीरा के अलावा विद्या बालन भी ब्लैक कलर की साड़ी में वहां पहुंचीं।

mira rr

सोनी राजदान भी फिल्म में नजर आएंगी। मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और शाहीन भट्ट भी सोनी राजदान के साथ प्रीमियर में दिखे। इसके अलावा रसिका दुग्गल और मुकुल चड्ढा भी ईशान खट्टर की इस फिल्म को देखने पहुंचे। इस दौरान सोनी राजदान ने फिल्म में काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया। जावेद अख्तर भी इस खास मौके पर दिखे।

s0oni

प्रीमियर में शोभिता धुलिपाला, आदित्य रॉय कपूर, विजय वर्मा, एआर रहमान, जैकी श्रॉफ समेत कई अन्य सितारे भी नजर आए। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने प्रीमियर के दौरान फैंस से इस फिल्म को परिवार के साथ देखने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी।’

inshaan

ईशान खट्टर भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। अभिनेता ने कहा, ‘यह फिल्म बहुत ही भव्य है और बेहद स्पेशल भी’। बता दें कि यह फिल्म 10 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।

 

 

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।