जुबिन नौटियाल पर लगे देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट मामले में अब खुद सिंगर का रिएक्शन आया सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जुबिन नौटियाल पर लगे देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट मामले में अब खुद सिंगर का रिएक्शन आया सामने

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं।सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल जुबिन इस वक़्त अपने गानों को लेकर नहीं बल्कि अपकमिंग कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वैसे तो जुबिन ने बॉलीवुड में कई ऐसे  गाना गाया हैं जिसे सुनने के बाद लोग उनके डाई हार्ट फैन बन जाते हैं। लेकिन इस बार जुबिन में कुछ ऐसा कर दिया हैं जिसके बाद लोग उन्हें सीधा बहिष्कार ही करने पर उतर गए हैं।वही अब इस पुरे मामले में खुद जुबिन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं,और सिंगर ने कुछ इस तरह अपनी बातों को लोगों के सामने रखा हैं।   
Arrest Jubin Nautiyal trend on twitter for Singer accused of working with  ISI promoters - Arrest Jubin Nautiyal Trend: ट्विटर पर सिंगर जुबिन नौटियाल  को गिरफ्तार करने की उठी मांग, इस वजह
दरअसल सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर पर कल से ट्रेंड हो रहे हैं। ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal हैशटैग पर हजारों ट्वीट्स किए गए हैं। इसके जरिए सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।वही ये पूरा मामला इसलिए शुरू हुआ क्यों की जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल्स का शिकार हुए हैं।ट्विटर पर जुबिन नौटियाल के अगले कॉन्सर्ट का पोस्टर वायरल हो रहा है। 
Jubin Nautiyal Raps for First Time in Latest Track Meethi Meethi: 'It  Challenged Me as an Artiste'
इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर बवाल शुरू हो गया है। कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर दावा किया है जय सिंह नाम का ये शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है। यूजर्स का कहना है कि शख्स का नाम जय सिंह बल्कि रेहान सिद्दिकी है। 
Jubin Nautiyal - Book the Singer for Events on EXCLOOSIV
वही अब इन सारे मांमले में खुद जुबिन नौटियाल का रिएक्शन सामने आया हैं। जहां सिंगर ट्वीटर पर ये ट्वीट करते हुए दिख रहे हैं की “नमस्कार दोस्तों और ट्विटर परिवार, मैं यात्रा कर रहा हूं और अगले पूरे महीने की शूटिंग करूंगा। अफवाहों से परेशान न हों। मुझे अपने देश से प्यार है 🙏 आई लव यू ऑल”
1662877955 capture
Jubin Nautiyal (Indian Singer) - Age, Height, Net Worth, Biography -  trendgyan.com
लेकिन इन सब के बावजूद लोगों में काफी गुस्से एक माहौल देखने को मिल रहा हैं और लगातार जुबिन को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही हैं। साथ ही लोगों का कहना हैं की जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा है।पुलिस उसे 30 साल से सर्च कर रही हैं। 
Ek Shaam Dosti ke Naam: Listen to Arijit Singh and Jubin Nautiyal with your  BFFs! | IWMBuzzसाथ ही अब इस पुरे मामले में सिंगर अरिजीत सिंह का नाम भी घसीटा जा रहा हैं। लोगों का कहना हैं की इससे पहले अरिजीत सिंह ने भी जय सिंह के लिए कॉन्सर्ट किये हैं। वही अब ये मामला और कितना टूल पकड़ता हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।