सिंगर स्टैबिन बेन को डेट कर रही है फिलहाल 2 एक्ट्रेस नुपुर सेनन?, सिंगर ने किया खुलासा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंगर स्टैबिन बेन को डेट कर रही है फिलहाल 2 एक्ट्रेस नुपुर सेनन?, सिंगर ने किया खुलासा!

बॉलीवुड सेलेब्स के रिलेशनशिप में होने की रूमर्स अक्सर सुनाई देती है। ऐसी ही एक रुमर तब उड़ने

बॉलीवुड सेलेब्स के रिलेशनशिप में होने की रूमर्स अक्सर सुनाई देती है। ऐसी ही एक रुमर तब उड़ने लगी जब सिंगर स्टैबिन बेन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन ने न्यू ईयर ईवनिंग की एक फोटो पोस्ट की, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगीं। सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना यह भी है कि दोनों ने अपने तरीके से फोटो के जरिए हिंट देते हुए रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है। वहीं, सिंगर स्टैबिन बेन का कहना है कि दोनों ने कोई रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया है।  
1641636842 131416755 385911629294508 6733058157886838033 n
पोस्ट में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि वे दोनों डेट कर रहे हैं। पोस्ट के पीछे की सच्चाई बताते हुए स्टैबिन बेन ने कहा कि हम दोनों ही साथ में अपने फैंस को शुक्रिया अदा करना चाहते थे कि साल 2021 में उन्होंने हमें और हमारे काम को इतना प्यार दिया। हालांकि, नुपुर सेनन, स्टैबिन बेन के लिए काफी स्पेशल हैं, इस बात को सिंगर ने कबूल किया है। दोनों में से कोई भी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं करना चाहते। 

स्टैबिन ने कहा, “हम इस समय उस फेज में नहीं हैं, जहां हम लोगों को अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें बनाने दें। हम चाहते हैं कि इस समय लोग केवल हमारे काम को लेकर बात करें। आने वाले तीन साल हम चाहते हैं कि लोग हमें केवल बतौर आर्टिस्ट ही जानें और इसी के बारे में बात करें। हम अपने करियर में कितना अच्छा कर रहे हैं, इसके बारे में वे हमें बताएं। जब ये चीजें खत्म हो जाएंगी तो हम अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करने को तैयार होंगे। लेकिन अभी नहीं।”

1641636854 244565959 4332921840147986 8944459168155887363 n
आपको बता दे, नुपुर सेनन, अक्षय कुमार के साथ ‘फिलहाल’ गाने में नजर आई थीं। यहां से इन्होंने सुर्खियां बटोरनी शुरू की थीं। नुपुर सेनन की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद इस गाने का दूसरा वर्जन भी आया, जिसका नाम ‘फिलहाल 2’ था। आने वाले समय में नुपुर सेनन के पास काफी काम है। वह जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनती नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।