सिंगर सोना मोहापात्रा हुई आर्थिक तंगी का शिकार, ट्वीट कर बताया लॉकडाउन के चलते कैसा है हाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंगर सोना मोहापात्रा हुई आर्थिक तंगी का शिकार, ट्वीट कर बताया लॉकडाउन के चलते कैसा है हाल

कोरोना महामारी के चलते सबकी ज़िन्दगी जैसे बदल सी गयी है। वही लॉकडाउन की वजह से लोगो को

कोरोना महामारी के चलते सबकी ज़िन्दगी जैसे बदल सी गयी है। वही लॉकडाउन की वजह से लोगो को कई तकलीफो का भी सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग इस कदर परेशान है कि वो अपने लिए 2 वक़्त का खाना भी नहीं जुटा पर रहे। लेकिन ये हाल सिर्फ गरीब या आम लोगो का नहीं बल्कि कई सेलेब्रिटीज़ का भी है। लगातार कई दिनों से कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ रहा है जो इन दिनों आर्थिक तंगी से गुज़र रहे है। वहीं अब मशहूर सिंगर सोना मोहापात्रा ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया है कि वो भी आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं और वो किस हाल में हैं। आपको बता दे, सोना मोहापात्रा अपने गानों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं।
1621931445 sona 2
लेकिन अब सिंगर का कहना है कि उनकी सारी जमा राशि एक फिल्म में जा चुकी है और अब महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उनका काम भी बंद हो चुका है। ये सब कुछ सोना मोहापात्रा ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है और साथ ही अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। सोना मोहापात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मुस्कुराते हुए फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘दर्द से भागा नहीं जा सकता लेकिन उसके लिए परेशान रहना आपका चुनाव है। जब भी कर सकती हूं खुद को हंसाती हूं।’

उन्होंने अपनी आर्थिक हालत के बारे में लिखा, ‘मेरी फिल्म ‘शट अप सोना’ अभी भी दुनिया की सैर कर रही है कई फेस्टिवल जीत रही है। मेरी सारी सेविंग्स इस फिल्म में चली गई, महामारी से कुछ समय पहले ही और हमें वहां पर लाकर खड़ा कर दिया जहां पर कमाई का कोई जरिया नहीं है।’

सोना मोहापात्रा का ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने सिंगर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दी। इसके अलावा कुछ लोगों ने उनकी फिल्म की सक्सेस के लिए उन्हें बधाई दी। लेकिन इसके बाद सोना ने एक एक ट्वीट कर लिखा- ‘खैर, ज़्यादातर आर्टिस्ट्स और म्युज़िशन्स एक ही नाव में हैं जिनकी कोई इनकम नहीं है। जब मैंने उस ट्वीट को पहले तस्वीर के साथ लिखा था, तो मुझे नहीं पता था कि यह इस तरह सुर्खियों में आ जाएगा। यह सब सच है और फिर भी मैं बहुतों से ज्यादा भाग्यशाली, स्वस्थ, सुरक्षित और परिवार के साथ हूं! ट्वीट्स आपको सब कुछ नहीं बताते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।