इन दिनों हर तरफ खुशियों का माहौल है। जहां देखो शादी ही शादी देखने को मिल रही है। हाल ही में कई बॉलीवुड और छोटे पर्दे के सितारे शादी के बंधन में बंधे है। वही अब एक और गुड न्यूज़ सामने आई है। शादियों के इस सीजन में लगे हाथों अब बॉलीवुड की जानी- मानी सिंगर शाल्मली खोलगडे ने भी सात फेरे ले लिए है। शाल्मली ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख के साथ बेहद सादगी से शादी की है।
इस गुपचुप शादी की जानकारी भी खुद अब सिंगर ने ही फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है। शादी की रस्में 22 नवंबर 2021 को निभाई गईं। शाल्मली ने इस मौके पर ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी है। वहीं उनके पति फरहान ने भी मैचिंग ऑरेंज कलर का कुर्ता पहना हुआ है।
इस मौके पर उनके परिवार के करीबी सदस्य ही मौजूद रहे। शाल्मली ने तस्वीरों के साथ लिखा- ’22 नवंबर 2021 मेरी जिंदगी का सबसे कीमती दिन। इस दिन मैंने अपने परफेक्ट मैच फरहान शेख से शादी की। हमने उसी तरह शादी की जिसकी हमने कल्पना की थी। अपने घर के लिविंग रूम में, अपने माता-पिता और भाई-बहनों कुछ आंटजी और कजन्स के साथ।’
अगले पोस्ट में सिंगर ने एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि ‘मुझे यह तस्वीर पसंद है इसमें फरहान शेख की सबसे अच्छी क्वालिटी दिखती है – कम्पैशन। हम हिंदू और मुस्लिम रीति- रिवाजों से शादी करना चाहते थे। फरहान के बहनोई दुआ, निकाह पढ़ने के लिए काफी थे।’
रस्मो की फोटो शेयर करते हुए एक दूसरी पोस्ट के साथ शाल्मली ने बताया कि ‘मेरे कमाल के पिता ने लज्जा होम और सप्तपदी किया।’
उनका ये पोस्ट अब वायरल हो गया है। इस खुशी के मौके पर फैंस और सेलिब्रिटीज अब सिंगर को बधाई दे रहे है। उनके इस पोस्ट पर गौहर खान, शिल्पा राव, सलीम मर्चेंट, विशाल ददलानी, अभिजीत सावंत समेत कई बड़ी हस्तियों ने बधाई दी है। आपको बता दे, शाल्मली ने बॉलीवुड में कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है। उनके फेमस गानों में ‘मैं परेशां’, ‘दारू देसी’ और ‘बलम पिचकारी’ शामिल हैं।