पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। हाल ही में सिंगर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें कई गहरी चोट आने की भी खबर सामने आई है। आपको बता दें, गुरुवार को एक दुर्घटना में सिंगर जुबिन घायल हो गए जिसके बाद मुंबई के एक अस्पताल में उन्हें ले जाया गया।
दरअसल, एक बिल्डिंग की सीढ़ी से सिंगर गिर गए और उनकी कोहनी टूट गई। साथ ही जुबिन नौटियाल की पसलियां भी टूट गई और उनके सिर में भी चोट आई है। रिपोर्ट्स का कहना है कि जुबिन नौटियाल को इस एक्सीडेंट के बाद अपने दाहिने हाथ का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। डॉक्टर्स ने भी उन्हें अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।
इस वक़्त सिंगर काफी तकलीफ में हैं। अचानक हुए इस हादसे की खबर सुन फैंस भी परेशान हो गए और सिंगर को लेकर डरे हुए हैं। हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा है। आपको बता दें, जुबिन नौटियाल ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। अपनी मेहनत और लगन से सिंगर ने आज वो मुकाम हासिल किया है जो इतनी आसानी से किसी को नहीं मिलता।
वहीं, जुबिन को उनकी सुरीली आवाज़ के साथ-साथ उनके स्टाइलिश अंदाज़ के लिए भी जाना जाता है। अब तक सिंगर ने कई सुपरहिट गाने गाकर एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। उनके गाए हुए कुछ मशहूर गानों की बात करें तो ‘रातां लम्बियां’, ‘लुट गए’, ‘हमनवा मेरे’, ‘तुम ही आना’, ‘तुझे कितने चाहने लगे हम’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’ जैसे कई सुपरहिट गानें उन्होंने अपने करियर के दौरान दिए हैं।
इसके साथ ही लोग उन्हें वीडियो में देखना भी पसंद करते हैं। जुबिन नौटियाल की फैन फोल्लोविंग फीमेल फैंस के बीच काफी ज़्यादा है। ऐसे में सभी फैंस चाहते हैं कि जुबिन जल्द ठीक होकर वापिस आएं और फिर से अपनी आवाज का जादू चलाकर ऑडियंस को एंटरटेन करें।