सिंगर जसबीर ने यो यो हनी सिंह को बैन करने और सजा दिलाने की उठाई मांग, कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंगर जसबीर ने यो यो हनी सिंह को बैन करने और सजा दिलाने की उठाई मांग, कही ये बात

आपको बता दें पंजाब राज्य महिला आयोग ने रैपर यो यो हनी सिंह के खिलाफ हाल ही में

मशहूर पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह इन दिनों एक नए विवाद में फंसते नजर  आ रहे है और उनपर पंजाब महिला आयोग ने बीते दिनों गीत मखना के जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है। अब महिला आयोग के समर्थन में पंजाबी सिंगर जसबीर भी उतर गए है और उन्हें बैन करने की मांग की है। 
1562316239 honey singh (1)
साथ ही पंजाबी सिंगर जसबीर ने उन्हें बैन के साथ साथ सजा देने की भी मांग की है। आपको बता दें पंजाब राज्य महिला आयोग ने रैपर यो यो हनी सिंह के खिलाफ हाल ही में एक गाने में महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कार्रवाई की मांग की है।
1562316265 honey singh (1)
 महिला पैनल की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के गृह सचिव, पंजाब के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) को पत्र लिखा है, जिसमें गायक के खिलाफ उचित कार्रवाई की सिफारिश की गई है। 
1562316274 honey singh (2)
गुलाटी ने कहा, “हमने पुलिस से गायक के खिलाफ उनके गाने ‘मखना’ में महिलाओं के खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है।” महिला पैनल ने पुलिस से 12 जुलाई तक मामले में स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। 
1562316284 honey singh (4)
मनीषा गुलाटी ने कहा कि जिस गीत में भी महिलाओं के खिलाफ अश्लीलता का प्रयोग किया गया हो, वे पूरे पंजाब में प्रतिबंधित किए जाने चाहिए। अब देखना हगा की गायक हनी सिंह के ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है। 
1562316299 honey singh (5)
अभी तक हनी सिंह की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है और ना ही उन्होंने मीडिया से इस बारे के बात की है। साथ ही सिंगर जसबीर के साथ हनी सिंह के मतभेद भी अब खुलकर सामने आ गए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।