मशहूर पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह इन दिनों एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे है और उनपर पंजाब महिला आयोग ने बीते दिनों गीत मखना के जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है। अब महिला आयोग के समर्थन में पंजाबी सिंगर जसबीर भी उतर गए है और उन्हें बैन करने की मांग की है।
साथ ही पंजाबी सिंगर जसबीर ने उन्हें बैन के साथ साथ सजा देने की भी मांग की है। आपको बता दें पंजाब राज्य महिला आयोग ने रैपर यो यो हनी सिंह के खिलाफ हाल ही में एक गाने में महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कार्रवाई की मांग की है।
महिला पैनल की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के गृह सचिव, पंजाब के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) को पत्र लिखा है, जिसमें गायक के खिलाफ उचित कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
गुलाटी ने कहा, “हमने पुलिस से गायक के खिलाफ उनके गाने ‘मखना’ में महिलाओं के खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है।” महिला पैनल ने पुलिस से 12 जुलाई तक मामले में स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
मनीषा गुलाटी ने कहा कि जिस गीत में भी महिलाओं के खिलाफ अश्लीलता का प्रयोग किया गया हो, वे पूरे पंजाब में प्रतिबंधित किए जाने चाहिए। अब देखना हगा की गायक हनी सिंह के ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है।
अभी तक हनी सिंह की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है और ना ही उन्होंने मीडिया से इस बारे के बात की है। साथ ही सिंगर जसबीर के साथ हनी सिंह के मतभेद भी अब खुलकर सामने आ गए है।