गायिका अनुराधा पौडवाल के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़,बेटे आदित्य 35 साल की उम्र में हुआ निधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गायिका अनुराधा पौडवाल के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़,बेटे आदित्य 35 साल की उम्र में हुआ निधन

साल 2020 ज्यादातर लोगों के लिए शुभ नहीं रहा है। इतना ही नहीं इस साल एक के बाद

साल 2020 ज्यादातर लोगों के लिए शुभ नहीं रहा है। इतना ही नहीं इस साल एक के बाद एक बुरी खबरों का आए दिन सभी को सामना करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के कारण हो रही बेतहाशा मौतों ने लोगों को दुविधा में डाल दिया है। वहीं सिनेमा जगत के कई मशहूर सेलेब्स इस साल दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं। 
1599895590 12
वहीं लोग पिछले कुछ महीने में गुजर चुके लोगों को भूला नहीं पाएं कि एक और बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल बॉलीवुड बैकग्राउंड सिंगर रही अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलिवदा कह चले गए हैं। 
1599895403 10
नहीं रहे अनुराधा पौडवाल का बेटा
अनुराधा पौडवाल मशहूर भजन गायिका भी हैं। बेटे आत्दिय के निधन से पूरा परिवार गमगीन हो गया है। आदित्य  महज 35 साल के थे। सूत्रों के मुताबिक वो पिछले कई महीने से बीमार चल रहे थे और वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। आदित्य काफी लंबे वक्त से किडनी की बीमारी की चपेट में थे। वहीं आज वो अपनी जिंदगी की यह जंग हार गए और उनकी किडनी फेल होने की वजह से आदित्य ने आज सुबह अंतिम सांस ली। 
1599895500 8
आदित्य मां की राह पर बेटा
आदित्य के इस दुनिया के इस तरह छोटी उम्र में चले के जाने के बाद पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बता दें कि आदित्य पौडवाल अपनी मां की तरह ही भजन और भक्ति गीत गाते थे। साथ ही वो म्यूजिक भी करते थे। 
1599895542 9
आदित्य पौडवाल अपनी मां की भक्ति गीत की राह पर चल रहे थे। वो एक बेहतर म्यूजिक डायरेक्टर भी थे। इसके अलावा उनका नाम देश में उनका नाम देश में सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर की कैटगरी में ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।