सिंगर आस्था गिल पर चढा बोल्डनेस का खुमार , रिवीलिंग ड्रेस में कराया हॉट फोटोशूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंगर आस्था गिल पर चढा बोल्डनेस का खुमार , रिवीलिंग ड्रेस में कराया हॉट फोटोशूट

आस्था सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है । हाल

आस्था गिल एक
कमाल की संगीतकार है । बॉलीवुड के कई हिट गानों में आस्था अपनी आवाज दे चुकी है । आस्था
के गानों में थिरकने से जल्दी कोई अपने आप को रोक नहीं पाता है । आस्था की आवाज
जितनी दमदार है , उतना ही दमदार है उनका बोल्ड अंदाज । आस्था गिल खतरों के खिलाडी 11 में भी नजर आ चुकी है । 

1657341169 280224356 127128893267261 6208376573509463842 n

सिंगर आस्था गिल ने
अपने सुपरहिट गानों के दम पर इस इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है । सालों
से आस्था अपनी आवाज का जादू तमाम लोगों और फैंस के दिल में चला रही है । हाल ही
में आस्था एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है । आस्था अपने किसी अपकमिंग गाने की
वजह से नहीं , बल्कि अपने हॉट और सिजलिंग लुक को लेकर फैंस के बीच सुर्खियां बटोर
रही है । आस्था गिल अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को दिवाना बना रही है ।

एक तरफ तो आस्था के
गाने किसी से कम नहीं , तो वहीं आस्था को बोल्डनेस के मामले में भी किसी से कम
नहीं कहा जा सकता । आस्था सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें
पोस्ट करती रहती है । हाल ही में आस्था ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है । आस्था ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की
तस्वीरें शेयर की जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है । अपने लेटेस्ट फोटोशूट में आस्था
को डार्क ग्रीन कलर का रिवीलिंग जंपसूट पहने देखा जा सकता है । आस्था जमकर अपने इस
लुक को फ्लॉन्ट कर रही है ।

 1657341194 latest photoshoot

इन तस्वीरों में
आस्था एक से बढ़कर पोज देती नजर आ रही है । डार्क ग्रीन जंपसूट पहने आस्था के बाल ओपन
है और उन्होंने बड़े-बड़े गॉगल्स लगाए हुए हैं। अपने इस बोल्ड और सिजलिंग फोटोशूट
में आस्था जमकर अपना फिगर भी फ्लॉन्ट कर
रही है । इस फोटोशूट में आस्था वाकई हॉट लग रही है और लोगों के दिलों पर
कहर ढा रही है ।  

 1657341209 82572981

आस्था जहां एक
तरफ सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ फैंस के साथ शेयर करती रहती है
, तो वहीं अक्सर अपने बोल्ड लुक वाली तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती है । आस्था
की इन कातिलाना अदाओं पर फैंस भी जमकर अपना प्यार लुटा रहे है । इन तस्वीरों को
पोस्ट होने के कुछ ही देर में हजारों लोग लाइक्स कर चुके है और कमेंट करके सिंगर
आस्था गिल की जमकर तारीफ भी कर रहे है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।