टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की शादी टूटने के बाद अब खबर आ रही है कि उनकी बहन सिमरन खन्ना का भी तलाक हो गया है। सिमरन खन्ना भी एक्ट्रेस हैं और इन दिनों स्टार प्लस के मशहूर शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में गायु के किरदार में नजर आ रही हैं।
सिमरन खन्ना ने भरत दुदानी के साथ शादी की थी और इस शादी से उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम विनीत है। एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पोटीबॉय से इस खबर की पुष्टि की है। इस खबर से उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा है पर एक्ट्रेस ने अपने तलाक को लेकर कई चीजों का बात की है।
अपने तलाक के बारे में बात करते हुए सिमरन ने बताया, ‘भरत और मेरे भी कोई समस्या नहीं है। विनीत की कस्टडी भरत के पास है लेकिन मैं अपने बेटे से मिलती रहती हूं। भरत और मैं भले ही अलग-अलग रास्तों पर हैं लेकिन हमारे बीच अब कोई कलह बाकी नहीं है।’
जहां एक तरफ चाहत खन्ना के तलाक की कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी वहीं सिमरन खन्ना का कहना है कि उन्होंने भरत के साथ अपनी अपनी शर्तों पर अलग होने का फैसला लिया है। अब दोनों के बीच चीजें सामान्य है और आगे भी सब कुछ नार्मल रहेगा।
बता दें सिमरन की बहन चाहत खन्ना ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया था कि उनके पति फरहान मिर्जा उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं जिस वजह से उन्होंने अपने पति से तलाक का फैसला ले लिया। चाहत खन्ना अपने तलाक को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही थी।
बता दें हाल ही में चाहत खन्ना और सिंगर मीका सिंह की डेटिंग को लेकर काफी अफवाह सामने आई है। इन अफवाहों पर सफाई देते हुए चाहत खन्ना ने बताया कि वह और मीका सिंह एक म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने बतौर प्रमोशन कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और दोनों के बीच डेटिंग और रिलेशन के जैसा कुछ नहीं है।