टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की टूटी शादी के बाद उनकी बहन सिमरन खन्ना का भी हुआ तलाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की टूटी शादी के बाद उनकी बहन सिमरन खन्ना का भी हुआ तलाक

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की शादी टूटने के बाद अब खबर आ रही है कि उनकी बहन सिमरन

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की शादी टूटने के बाद अब खबर आ रही है कि उनकी बहन सिमरन खन्ना का भी तलाक हो गया है।  सिमरन खन्ना भी एक्ट्रेस हैं और इन दिनों स्टार प्लस के मशहूर शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में गायु के किरदार में नजर आ रही हैं।
1586787510 ezgif.com webp to jpg (3)
 सिमरन खन्ना ने भरत दुदानी के साथ शादी की थी और इस शादी से उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम विनीत है। एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पोटीबॉय से इस खबर की पुष्टि की है। इस खबर से उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा है पर एक्ट्रेस ने अपने तलाक को लेकर कई चीजों का बात की है। 
1586787528 ezgif.com webp to jpg (1)
अपने तलाक के बारे में बात करते हुए सिमरन ने बताया, ‘भरत और मेरे भी कोई समस्या नहीं है। विनीत की कस्टडी भरत के पास है लेकिन मैं अपने बेटे से मिलती रहती हूं। भरत और मैं भले ही अलग-अलग रास्तों पर हैं लेकिन हमारे बीच अब कोई कलह बाकी नहीं है।’
1586787544 ezgif.com webp to jpg (2)
जहां एक तरफ चाहत खन्ना के तलाक की कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी वहीं सिमरन खन्ना का कहना है कि उन्होंने भरत के साथ अपनी अपनी शर्तों पर अलग होने का फैसला लिया है। अब दोनों के बीच चीजें सामान्य है और आगे भी सब कुछ नार्मल रहेगा। 
1586787562 ezgif.com webp to jpg
बता दें सिमरन की बहन चाहत खन्ना ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया था कि उनके पति फरहान मिर्जा उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं जिस वजह से उन्होंने अपने पति से तलाक का फैसला ले लिया। चाहत खन्ना अपने तलाक को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही थी। 
1586787585 ezgif.com webp to jpg (5)
बता दें हाल ही में चाहत खन्ना और सिंगर मीका सिंह की डेटिंग को लेकर काफी अफवाह सामने आई है। इन अफवाहों पर सफाई देते हुए चाहत खन्ना ने बताया कि वह और मीका सिंह एक म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने बतौर प्रमोशन कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और दोनों के बीच डेटिंग और रिलेशन के जैसा कुछ नहीं है। 
1586787603 ezgif.com webp to jpg (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।