सिमरन बुधरूप को सोशल मीडिया पर मिली रेप और जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिमरन बुधरूप को सोशल मीडिया पर मिली रेप और जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम

टीवी के पॉपुलर शो पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप इस शो की वजह से जहां एक तरफ

टीवी के पॉपुलर शो पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप इस शो की वजह से जहां एक तरफ फेम बटौर रही है, वही ये शो उनके दिल और दिमाग की शांति को लगातार भंग करता जा रहा है। इस शो के करैक्टर की वजह से एक्ट्रेस को अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी कुछ सहना पड़ रहा है। एक्ट्रेस को ऐसी- ऐसी धमकियां सोशल मीडिया पर मिल रही है जिसका कोई अंदाज़ा तक नहीं लगा सकता। 
1655274222 simran budharup
सिमरन बुधरूप ने हाल ही में खुद इस बात का खुलासा किया है कि एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर लगातार दुष्कर्म की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद सिमरन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पांड्या स्टोर में सिमरन बुधरूप ‘ऋषिता’ का किरदार निभा रही हैं। अब उन्होंने यंग लड़कों से मिल रही रेप की धमकी के बारे में एक खास बातचीत में खुलासा किया और साथ ही बताया कि आखिर सोशल मीडिया पर उन्हें क्यों इस तरह की धमकी मिली।
1655274235 actress simran budharup
सिमरन बुधरूप ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा, ‘शुरुआत में मैं ये सभी कमेंट्स को हलके में लेती थी। क्योंकि मेरे किरदार शो ‘पांड्या स्टोर’ में ऐसी हरकतें करता है कि मैं समझ सकती हूं कि लोग उसे नापसंद करते हैं। वह एक नेगेटिव किरदार है जो कि रावी और देव का जो कि शो के बड़े किरदार हैं उनका रिश्ता तुड़वा देती है। लेकिन लोगों से सोशल मीडिया पर लगातार रेप करने की धमकी मिलना और अभद्र भाषा के इस्तेमाल ने अपनी सीमा पार कर दी। काफी कुछ ऐसी चीजें हुई जो सही नहीं थी, इसलिए मैंने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाने का फैसला लिया था।’
1655274246 271286853 4742038982508980 2764949787902430789 n
सिमरन बुधरूप ने ये भी बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकी देने वाले लड़कों की उम्र करीब 13 से 14 साल की है। उन्होंने कहा, ‘उनके माता-पिता उन्हें पढ़ाई के लिए फोन देते हैं, लेकिन ये बच्चे अपने ऐसी हरकतें कर अपने माता-पिता का भरोसा तोड़ देते हैं। उन्हें ये नहीं पता है कि क्या गलत है और कहां उन्हें अपनी सीमा में रहना है। वो इस तरह की उल्टी हरकतें करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए।’ 
1655274257 277635117 378187117499427 4853366182496955918 n
बता दे, ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस को इस तरह की धमकियां मिली हो। इससे पहले भी एक्ट्रेस को इसी तरह से थ्रेट्स मिले थे। जब मामला बिगड़ने लगा इस शो के सभी एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर सिमरन का सपोर्ट किया था और फैंस से गुज़ारिश की थी वो ऐसा न करे। हालांकि एक बार फिर ये मामला बिगड़ता नज़र आ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।