Film Simmba का हुआ ट्रेलर रिलीज़, रणवीर सिंह का दिखा दमदार अंदाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Film Simmba का हुआ ट्रेलर रिलीज़, रणवीर सिंह का दिखा दमदार अंदाज

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान की Film Simmba का आज ट्रेलर रिलीज हो

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान की Film Simmba का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है औैर यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होनी है।

1543661398

बता दें कि फिल्म में सिंघम वाले शिवगड़ के बच्चे की कहानी दिखाई गई है। यह बच्चा अजय देवगन सिंघम की तरह पुलिस वाला बनना चाहता था।

simmba trailer release 1 20181263116

Film Simmba में रणवीर सिंह इसी बच्चे का किरदार निभा रहे हैं। एक बार फिर से रणवीर अपने लुक और रोल से फैंस का दिल जीतने वाले हैं। इसके साथ ही रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में सारा अली खान है जो बहुत ही शानदार लग रही हैं। दोनों की कैमिस्ट्री परदे पर देखने लायक है। हालांकि ट्रेलर में सारा में काफी कम समय के लिए स्क्रिन प्रजेंस है।

Screenshot 5 2

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि रणवीर सिंह ऐसे पुलिस वाले हैं जो पैसे के लिए ही काम करते हैं। इस फिल्म में रणवीर का एक जानदार डायलॉग है जिसमें वह कहते हैं, ”मैं पुलिस वाला बना पैसा कमाने को रॉबिनहुड बनकर किसी का मदद करने को नहीं।”

index 1

इस फिल्म में रणवीर सिंह एक लड़की को अपनी मुंह बोली बहन बनाते हैं और यहीं से फिल्म में एक नया ट्विस्ट आ जाता है। इसी ट्विस्ट की वजह से ये भ्रष्ट पुलिस वाला बनता है न्याय के लिए लडऩे वाला एक दमदार पुलिस ऑफिसर सिंबा। फिल्म को लेकर ट्रेलर में बहुत सस्पेंस भी क्रिएट किया गया है।

ये है Film Simmba का ट्रेलर

सारा और रणवीर की जोड़ी पंसद आ रही है फैंस को

thu1528290272

Film Simmba को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के सेट से कई तस्वीरें सामने आईं थी जिसके बाद फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का बहुत इंतजार किया था।  इसके अलावा फैन्स सारा और रणवीर की कैमिस्ट्री को देखने के बाद सभी को इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार होने वाला है।

index 1 1

इस फिल्म के सेट से सारा और रणवीर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। फिल्म सिंबा को रोहित शेट्टी और करण जौहर को धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। बता दें कि ये फिल्म साल 2015 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म टेंपर का हिन्दी रीमेक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।