बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा की दहाड़ जारी , 350 करोड़ की कमाई का आंकडा किया पार ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा की दहाड़ जारी , 350 करोड़ की कमाई का आंकडा किया पार !

रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘‘सिम्बा’’ ने अपने रिलीज के 16 दिनों के भीतर ही दुनियाभर में 350 करोड़

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए इस साल की शुरुआत जबरदस्त रही है और रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा ने शानदार कमाई जारी रखी है। रोहित शेट्टी और फिल्म की टीम के लिए ये नए साल का लाजवाब तोहफा साबित हो रहा है।

फिल्म ‘‘सिम्बा’’

रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘‘सिम्बा’’ ने अपने रिलीज के 16 दिनों के भीतर ही दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।  निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ा है।

फिल्म ‘‘सिम्बा’’

यह फिल्म अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड की सर्वकालिक शीर्ष 10 हिट फिल्मों में शामिल हो गई है। धर्मा प्रोडक्शन्स और रोहित शेट्टी पिक्चर के साथ रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म का निर्माण किया है।

फिल्म ‘‘सिम्बा’’

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी संग्राम ‘सिंबा’ भालेराव का किरदार निभाया है, जिनके जीवन में एक ऐसी घटना घटती है, जो उसे पूरी तरह बदल देता है, जिसके बाद वह सही रास्ते पर आ जाता है।

फिल्म ‘‘सिम्बा’’

सिम्बा के साथ, शेट्टी पहले ऐसे निर्देशक बन गए हैं जिनकी लगातार आठ फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही वह भारत में दूसरे निर्देशक हैं, जिनकी तीन फिल्में 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने में सफलता पायी है।

फिल्म ‘‘सिम्बा’’

निर्देशक रोहित शेट्टी ने ट्वीट किया, ‘‘हर जगह सिनेमाघरों में ‘सिम्बा’ के लिए दर्शकों की उत्सुकता और शानदार प्रतिक्रिया को देखना अविश्वसनीय लगता है। फिल्म को मिल रही सराहना से मैं बेहद खुश हूं।’’

फिल्म ‘‘सिम्बा’’

इस फिल्म में रणवीर के अलावा सारा अली खान, सोनू सूद, सिद्धार्थ जाधव, आशुतोष राणा भी हैं। फिल्म में अजय देवगन भी एक छोटी भूमिका में नजर आये हैं। ‘सिम्बा’ 28 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

कार्तिक आर्यन पर क्रश से पहले सारा अली खान इन 4 नामी हस्तियों को कर चुकी है डेट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।