रणवीर सिंह की 'सिम्बा' ने की बंपर ओपनिंग,आने वाले दिनों में कमा सकती है इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ ने की बंपर ओपनिंग,आने वाले दिनों में कमा सकती है इतने करोड़

साल 2018 की आखिरी फिल्मों में से रिलीज हुई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी एक फिल्म सिम्बा

साल 2018 की आखिरी फिल्मों में से रिलीज हुई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी एक फिल्म ‘सिम्बा’ जो शुक्रवार यानि 28 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म में रणवीर सिंह सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इस फिल्म में मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।

24 12 2018 sim pre 1 18782390

बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह करप्ट पुलिस अफसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण से शादी के बाद रणवीर सिंह की ये पहली रिलीज फिल्म हैं। रणवीर सिंह की सिम्बा तेलुगू की सुपरहिट फिल्म टेम्पर का रीमेक है।sim pre 3

इतना नहीं फिल्म ‘सिम्बा’ रणवीर सिंह को बचाने के लिए ‘सिंघम’ अजय देवगन की एंट्री भी इस फिल्म में देखने को मिलेगी। फिल्म सिम्बा के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कई अनुमान आने भी शुरू हो गए हैं।

46425634 2469661783049964 4087677617770605476 n

रणवीर सिंह और सारा अली खान की स्टारर फिल्म ‘सिम्बा’ को क्रिटिक्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं दर्शको की ओर से भी फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। खबरों के अनुसार फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है जिसमें 65 करोड़ रुपए फिल्म की लागत है और 15 करोड़ प्रमोशन का बताया जा रहा है। फिल्म को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

Simba

फिल्म ‘सिम्बा’ ने की पहले दिन करोड़ो की कमाई…

फिल्म ‘सिम्बा’ की पहले दिन की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। सिम्बा के शुरूआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने 22 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। वहीं रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिम्बा की पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है। रमेश बाला ने लिखा है कि रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा की बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार उड़ान।

Screenshot 1 38

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिम्बा’ की ओपनिंग फिल्म चार दिन में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है।

109020 fcqchritys 1545845716

ये भी पढ़े:बॉलीवुड सेलेब्स को खूब भा रही रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’, 56 इंच का हुआ सीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।