सिद्धू मूसेवाला का गाना 'जांदी वार' नहीं हो पायेगा रिलीज़, जानिए क्यों अदालत ने लगाई रोक? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘जांदी वार’ नहीं हो पायेगा रिलीज़, जानिए क्यों अदालत ने लगाई रोक?

खबर है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नए पंजाबी गाने ‘जांदी वार’ की रिलीज पर अदालत ने रोक

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस काफी एक्साइटेड है क्योकि सिद्धू के इस दुनिया से जाने के बाद भी उनके कुछ गाने है रिलीज़ होने बाकी है। ऐसा ही एक गाना है ‘जांदी वार’ जिसे 2 सितम्बर को रिलीज़ किया जाना है। फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। लेकिन अब सिद्धू मूसेवाला के फैंस का दिल टूटने वाला है। अब जो खबर सामने आ रही है उससे फैंस को बड़ा झटका लगेगा। 
खबर है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नए पंजाबी गाने ‘जांदी वार’ की रिलीज पर अदालत ने रोक लगा दी है और गाने के प्रचार-प्रसार को लेकर बनाए गए सारे ऐड हटाने के निर्देश भी सलीम को दिए हैं। आपको बता दे, अदालत ने यह आदेश सिद्धू मूसेवाला के परिवार की याचिका पर दिया। सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि अभी वह अपने बेटे की मौत का केस लड़ रहे हैं। इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में अपना पूरा फोकस केस पर ही लगाया चाहते हैं।
जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला और अफसाना खान के साथ शूट किया गया पंजाबी गाना ‘जांदी वार’ दो सितंबर को रिलीज होना था। यह जानकारी सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर दी थी। इसके बाद सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने गाने को रिलीज न करने की अपील की थी। 
1661844291 sidhu moosewala
इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अदालत का सहारा भी लिया। अब मानसा की अदालत ने गाने के रिलीज पर रोक लगा दी है। हालांकि सलीम मर्चेंट ने भी गाना रिलीज न करने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से बात करने के बाद ही गाने को रिलीज किया जाएगा। सिद्धू के माता-पिता के आशीर्वाद के बिना हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे। उनके परमिशन के बाद ही गाने को रिलीज किया जाएगा। 

ऐसे में अब फैंस को कुछ और वक़्त इस गाने का इंतज़ार करना होगा। इस गाने को सिद्धू ने बड़ी ही दिल से गाया है, साथ ही इस गाने में सिद्धू की सोच भी दखी देगी। तो फिलहाल अब देखना होगा कि ये गाना कब रिलीज़ होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।