सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे की याद मे गुदवाया टैटू, अब हमेशा सामने रहेगा बेटे का चेहरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे की याद मे गुदवाया टैटू, अब हमेशा सामने रहेगा बेटे का चेहरा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके फैंस और सिंगर के मां- बाप सदमे मे है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके फैंस और सिंगर के मां- बाप सदमे मे है। हालांकि सिद्धू के पिता पूरी कोशिश कर रहे है कि वो अपने मृत बेटे का नाम दुनिया मे बरकरार रख सके। हाल ही मे सिद्धू के पिता ने बेटे के नाम का स्टेचू बनवाया था जिसे गले लगाकर वो खूब रोये थे। वही अब उन्होंने अपने बेटे के लिए कुछ ऐसा किया है जो शायद ही कोई बाप करता है। 
1659081370 76789004 452042575504197 1408571762304111104 n
सिद्धू मूसेवाला की मौत पर हर किसी की आंखें नम थीं, ऐसे में अब सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कुछ ऐसा किया है, जिससे एक बार फिर फैंस काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं। बलकौर सिंह ने दिवंगत बेटे सिद्धू मूसेवाला के चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो- वीडियो को देखकर फैंस अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं रख पा रहे।
1659081386 sidhu moosewala
गुरुवार को सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट से दो स्टोरी पोस्ट की गयी। पहली स्टोरी में एक वीडियो है, जिस में बलकौर सिंह लेटे हुए हैं और टैटू आर्टिस्ट उनके हाथ में बेटे सिद्धू के चेहरे का टैटू बना रहा है। वहीं दूसरी इंस्टा स्टोरी में हाथ में बने टैटू का फोटो है, जिसके साथ में दिल का इमोजी भी शेयर किया गया है। बलकौर ने सिद्धू मूसेवाला के उस फोटो को हाथ में बनवाया है, जो गायक ने 10 मई को शेयर की थी।
1659081355 sidhu
पिता बलकौर के बेटे सिद्धू के लिए इस तरह प्यार जाहिर करने के अंदाज पर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए हैं। इस फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए फैन्स अपनी- अपनी बात रख रहे हैं। कोई बलकौर को दुनिया का बेस्ट पिता बता रहा है, तो किसी का कहना है कि सिद्धू हमेशा हम सभी के दिल में जिंदा रहेंगे। 
1659081405 pti05 31 2022 000183b
याद दिला दें कि सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कुछ लोगों ने भी सिद्धू के टैटू बनवाए रखे थे। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे की अंतिम यात्रा के दौरान भी मूसेवाला के सिग्नेचर स्टाइल में विदाई दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।