अपनी वाइफ Kiara Advani को अवार्ड डेडिकेट करते नज़र आये Sidharth Malhotra, दिल जीत लेगा एक्ट्रेस का ये रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी वाइफ Kiara Advani को अवार्ड डेडिकेट करते नज़र आये Sidharth Malhotra, दिल जीत लेगा एक्ट्रेस का ये रिएक्शन

हाल ही में मुंबई में हुए स्टाइल आइकोनिक अवॉर्ड्स में जब सिद्धार्थ मल्होत्रा को बेस्ट स्टाइल अवॉर्ड से

बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आये दिन अपने कपल गोल्स के चलते खूब सुर्खियाँ बटोरते हुए नज़र आते रहते हैं। इनकी जोड़ी को फैंस का ढेरो प्यार मिलता हैं। साथ ही इनकी कपलिंग को भी लोग काफी पसंद करते हैं। और जब से इन्होने शादी रचाई हैं तब से तो मनो बॉलीवुड के गलियारों में बस इन्ही का नाम सुनने को मिलता हैं। 
1679740376 fsajjngwaacfgwi
आए दिन ये न्यूलीवेड कपल लाइमलाइट का हिस्सा बनता रहता है। बीती रात स्टाइल आइकोनिक अवॉर्ड 2023 के समारोह में सिद्धार्थ मल्होत्रा को बेस्ट स्टाइल के लिए खास अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इस अवॉर्ड को सिड ने अपनी वाइफ और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को डेडीकेट किया है। जिसको लेकर अब कियारा आडवाणी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने आया है। बस तभी से इन दोनों की खूब चर्चाये हो रही हैं। 
कियारा को अवॉर्ड डेडिकेट करते दिखे सिद्धार्थ 
1679740603 screenshot 7
शुक्रवार देर रात मुंबई में बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था जहा बी-टाउन का हर एक सितारा अपनी शिरकत देता दिखाई दिया। इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सिद्धार्थ को जब बेस्ट स्टाइल का खास सम्मान मिला। तभी से इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा अवॉर्ड लेने के साथ-साथ ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि- ‘शादी के बाद ये मेरा दूसरा अवॉर्ड है। पहला जोकि मुझे बेस्ट एक्टर के लिए मिला, दूसरा मुझे स्टाइल के लिए हासिल हुआ है।’

इसलिए मुझे लगता है कि मेरी वाइफ काफी खुश होगी, क्योंकि वह खुद एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और बेहद स्टाइलिश भी और बाकी वो डिजाइनर भी जिनके पास में जाता हूं कूल दिखने के लिए.’ इस तरह से सिड ने बखूबी रूप से अपना अवॉर्ड अपनी ब्यूटीफुल वाइफ कियारा को डेडिकेट किया। वहीं सिद्धार्थ की ओर से दिए गए इस स्पेशल मैसेज के तुरंत बाद कियारा ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसपर फिर एक बार इन दोनों ने कपल गोल सेट कर सबका दिल जीत लिया। 
अवॉर्ड डेडिकेट करते सिद्धार्थ के लिए कियारा ने कही ये बात 
1679740643 screenshot 10
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में एक स्टोरी शेयर की हैं जिसमे वह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की इस वीडियो को शेयर करती हुई दिखाई दी है। वीडियो के साथ कियारा ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है कि- ‘यह आदमी मेरा पूरा दिल है.’ इस तरह से कियारा ने अपने हसबैंड और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का आभार व्यक्त किया है और अपनी दिल की बात इस स्टोरी के ज़रिये ज़ाहिर की हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।