Sidharth Malhotra ने मां बनने से Kiara Advani को दिया खास तोहफा, कीमत जान रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sidharth Malhotra ने मां बनने से Kiara Advani को दिया खास तोहफा, कीमत जान रह जाएंगे दंग

कियारा आडवाणी को मां बनने से पहले मिला खास तोहफा, जानें कीमत

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी को मां बनने से पहले एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने कियारा को टोयोटा की लग्जरी कार वेलफायर गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है। इस कार का उपयोग बॉलीवुड के कई सितारे करते हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी।

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया, जहां सिद्धार्थ पैपराजी पर भड़कते नजर आए। वहीं अब इस कपल से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है, जानकारी के अनुसार कियारा के मां बनने के पहले पति सिद्धार्थ बीवी को एक खास तोहफा दिया है, जिसकी कीमत करोड़ में है। लेकिन क्या है वो तोहफा, आइए जानते हैं।

क्या तोहफा दिया

रिपोर्ट्स के मानें तो, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी को टोयोटा की लग्जरी कार वेलफायर गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करीब 1.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार इन दिनों बॉलीवुड सितारों के बीच काफी पॉपुलर हो गई है। बता दें, अजय देवगन, आमिर खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर और कृति सेनन जैसे सितारे पहले ही इस कार के मालिक बन चुके हैं। अब इसी लिस्ट में कियारा का नाम भी जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में जिस कार में कियारा और सिद्धार्थ को देखा गया, वह यही नई वेलफायर थी।

sidhart malhotra

क्या डॉन 3 में आएंगी नजर

इसी के साथ कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कपल ने 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी शेयर की थी कि वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही कियारा ने अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली है। खबर है कि उन्होंने ‘डॉन 3’ जैसी बड़ी फिल्म से भी खुद को अलग कर लिया है।

Kiara Advani Skin Care: कियारा आडवाणी की बेदाग त्वचा का राज, जानें उनका स्किन केयर

अब खबरें हैं कि कियारा की जगह इस फिल्म में कृति सेनन को कास्ट किया गया है। हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स या कृति सेनन की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कियारा की जगह कृति का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है।

कहा शुरू हुई थी लव स्टोरी

बता दें, कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट से हुई थी। इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में शाही अंदाज में शादी की। अब दोनों अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फैंस भी इस नए सफर में उनके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।