कायरा के साथ अफेयर की बात पर शरमाते हुए Sidharth Malhotra ने कहा- रिलेशनशिप में हूं लेकिन... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कायरा के साथ अफेयर की बात पर शरमाते हुए Sidharth Malhotra ने कहा- रिलेशनशिप में हूं लेकिन…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन किसी ना किसी के अफेयर की खबरें होना काफी आम बात है। अभिनेता

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन किसी ना किसी के अफेयर की खबरें होना काफी आम बात है। अभिनेता Sidharth Malhotra का नाम भी अक्सर किसी न किसी के साथ जुड़ता रहता है। इन दिनों सिद्घार्थ का नाम अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ खास जुड़ता दिखाई दे रहा है।

SiddhartMalhotra

कियारा के बथर्डे पार्टी में सिद्घार्थ भी मौजूद हुए थे। कुछ वक्त पहले खबरें आई थी कि बॉलीवुड अभिनेता Sidharth Malhotra अदाकारा कियारा को डेट कर रहे हैं। खबर ये भी थी कि सिद्घर्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज कल एक साथ वक्त बिताना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

Kiara Sidharth

 

और दोनों को पिछले कुछ समय में कई बार करण जौहर के घर एक साथ पार्टी करते हुए भी देखा जा चुका है। साथ ही यह भी बताया गया कि जब दोनों एक साथ नहीं होते तो यह दोनों फोटो पर एक-दूसरे के साथ चैट करते रहते हैं। इसी दौरान जब Sidharth Malhotra को उनके और कियारा के अफेयर के बारे में सवाल किए गए तो वह एक दम से शरमा गए।

1531132506

 

सवाल का जवाब देते हुए Sidharth Malhotra ने कहा….

“जो भी आप पढ़े वो सच होता तो क्या बात होती।” उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने काम के साथ रिलेशनशिप में हूँ। उठना बैठना उसी हिसाब से चल रहा है।किसी और चीज़ के लिए मेरे पास टाइम नहीं है।”

siddharthmalhotra

दूसरे  इवेंट में कियारा से रिलेशनशिप को लेकर पूछे कुछ सवाल

वहीं जब दूसरे इवेंट में कियारा से यही सवाल पूछा गया तो उन्होनें कहा कि मैं जब भी रिलेशनशिप में होऊंगी, मीडिया को इस बारे में जरूर बताउंगी। मैं रिलेशनशिप में रहना भी चाहती हूं। लेकिन फिलहाल मेरा फोकस मेरे काम पर है. तो इसलिए मैं अपने काम के साथ रिलेशनशिप में हूं। और मुझे इससे बहुत प्यार है।

Sidharth Malhotra Kiara Advani 2018 8 9 9 40 31 thumbnail

करण जौहर इस फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं कियारा आडवाणी को

कियारा आडवाणी को करण जौहर मेंटर कर रहे हैं और आजकल वे कई बॉलीवुड पार्टीज़, रैम्प वॉक शोज़ और फैशन शोज़ में भी नज़र आती हैं। उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी कास्ट किया जाना था। इस फिल्म में सिंबा का किरदार रणवीर सिंह कर रहे हैं।

3a1b9c561dcdbffbc0bb2a386ec2de55

करण जौहर चाहते थे कि फिल्म में कियारा को कास्ट किया जाए लेकिन रोहित शेट्टी ने इस फिल्म के लिए सारा अली खान को कास्ट किया था। हालांकि कियारा अपनी लव लाइफ़ को लेकर भी अब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Kiara Advani at Karan Johars birthday bash in May 2014

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।