Kiara Advani का ग्लैमर्स लुक देख खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए Sidharth Malhotra, एक्टर ने सरेआम कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kiara Advani का ग्लैमर्स लुक देख खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए Sidharth Malhotra, एक्टर ने सरेआम कह दी ये बात

बॉलीवुड के नए-नवेले जोड़े कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा कर कियारा आडवाणी इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को

बॉलीवुड के नए-नवेले जोड़े कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा कर कियारा आडवाणी इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों ही स्टार्स एक दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में बीते दिन कियारा आडवाणी ने महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में अपने डांस परफॉर्मन्स  से हर किसी को दीवाना बना दिया हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के दीवाने हुए उनके पति ने तो सरेआम सबके सामने एक्ट्रेस के लिए ये बात कह दी। 
1678016784 331018568 533657708865847 5275779874947250466 n
दरससल  महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी  के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बैकलेस डिजाइन के साथ ब्राइट पिंक शिमरी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। बोल्ड बैकलेस डिजाइन के साथ कियारा की साइनिंग ड्रेस ने महिला प्रीमियर लीग में धूम मचा दी। 
1678016797 332220145 3341765639486619 6268363627702681187 n
देखने वालों की नजरें एक्ट्रेस से हट ही नहीं रही थीं। ऐसे में सिड कैसे खुद को रोक सकते थे। इवेंट की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा, ‘टू नाइड आई एम फिलिंग पिंक’। पोस्ट का जवाब देते हुए, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने लिखा, ‘कलर मी पिंक’।

1678016831 sid comment
वही अब सिद्धार्थ के इस कमेंट पर फैंस जमकर मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। जहां यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- उफ़ ये रोमान्स, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- आई कुछ ज्यादा रोमांटिक नहीं हो रहे। तो दूसरे ने कमेंट किया कि ये सब तो आप घर में भी बोल सकते थे, फिर इंस्टा पर कमेंट क्यों कर रहे हो? तो किसी ने कहा कि, ‘बोल दो रंग भी देगी पिंक कलर में…’।
1678016839 332263866 1684922558591791 2227904654729699711 n
1678016846 capture 2
1678016852 capture 3
1678016858 capture
बता दे की सिद्धार्थ और कियारा ने हाल में ही बड़े ही रॉयल तरीके से शादी रचाई थी। जहां दोनों की शादी की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए भी नजर आए थे। 
1678016870 331188061 197686946270669 3023563367027162087 nवही शादी के बाद भी दोनों ही कपल के कई फोटोज सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए थे। जिसपर आज भी फैंस ढेरो प्यार लुटाते हुए नजर आते रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।