शादी के बाद 'जोरू का गुलाम' बने Sidharth Malhotra, पत्नी Kiara Advani के उठा रहे खूब नखरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद ‘जोरू का गुलाम’ बने Sidharth Malhotra, पत्नी Kiara Advani के उठा रहे खूब नखरे

बॉलीवुड के लवबर्ड्स कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आए दिन अपने लव लाइफ को लेकर

बॉलीवुड के लवबर्ड्स कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आए दिन अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। जहां दोनों ही कपल एक दूसरे पर प्यार बरसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। चाहे वो अवार्ड शो हो या फिर कोई वेकेशन दोनों ही कपल एक दूसरे को स्पेशल फील कराने का बस मौके ढूंढते रहते हैं। ऐसे में अब शादी के बाद सिद्धार्थ का हाल जोरू का गुलाम जैसा हो गया हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये लेटेस्ट स्टोरी इस बात को बयां कर रही हैं। 
1685527728 332263866 1684922558591791 2227904654729699711 n
दरअसल दरअसल सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इसमें सिद्धार्थ कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं। लेकिन मजेदार बात ये है कि उनके कंधे पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन शॉपिंग बैग्स टंगे हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- ‘पति का फर्ज अदा करते हुए, एक वक्त में एक बैग @kiaraaliaadvani’
1685527740 350768670 616086280243205 3052969570028194321 n
एक दूसरी फोटो में सिद्धार्थ रेस्टोरेंट में बर्गर खाते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ सिद्धार्थ ने लिखा, ‘बैग टू वर्क मिलने से पहले एक छोटा-सा बाइट। ट्रीट के लिए थैंक यू @kiaraaliaadvani.’ इन फोटोज में सिद्धार्थ काफी कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं
1685527753 350233832 1230106751036889 7147089336431201455 n
उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और नीले रंग की जॉगर्स पहनी हुई है। ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा की शादी के बाद सिद्धार्थ अपनी हसबैंड ड्यूटीज पूरी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक आम पति की तरह वे भी कियारा के सारे नखरे उठा रहे हैं। 
1685527764 331188061 197686946270669 3023563367027162087 n
बता दे की कियारा और सिद्धार्थ ने हाल ही में बड़े ही गुपचुप तरह से शादी रचाई थी। जहां दोनों ने अपनी शादी में अपने करीबी रिश्तेदार और दोस्तों को ही न्योता दिया था। 
1685527776 329239918 725334318979831 4185004022094069043 n
वही दोनों ही कपल के शादी की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसाते नजर आए थे। वही शादी के बाद अब दोनों ही कपल अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स में बिजी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।