Sidharth-Kiara को मिला Karan Johar की 3 फिल्मों का ऑफर? प्रोड्यूसर ने खुद खोला डील का सच! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sidharth-Kiara को मिला Karan Johar की 3 फिल्मों का ऑफर? प्रोड्यूसर ने खुद खोला डील का सच!

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को शादी का एक

बॉलीवुड के नए नवेले दूल्हा- दुल्हन सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में कपल शादी कर मीडिया की लाइमलाइट में आ गया। ‘शेरशाह’ कपल के सात फेरे लेते ही पूरी दुनिया की नज़रें इनपर टिक गई। इनकी वेडिंग फोटोज और वीडियो ने खूब धमाल मचाया, जिसके बाद उनकी रिसेप्शन पार्टी भी बी-टाउन के सितारों से सजी रही। वहीं, हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की। 
1676448462 331188061 197686946270669 3023563367027162087 n
अब उन तस्वीरों पर भी इनके चाहने वाले अपना प्यार लुटा रहे हैं। इसी बीच सिद्धार्थ और कियारा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर को सुनने के बाद कपल ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, हाल ही में इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कुछ रूमर्स सामने आई हैं। इन रिपोर्ट्स को सुनकर आपको भी यही लगेगा कि सिद्धार्थ और कियारा की लॉटरी लग गई है। 
1676448486 329622924 102507426080828 7061139934666021224 n
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को शादी का एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रोड्यूसर ने तोहफे के रूप में सीड और कियारा को एक साथ अपनी 3 फिल्मों के लिए साइन कर लिया। अब करण जौहर के साथ ये 3 फिल्म की डील साइन करने की वजह से कपल सुर्खियों में छा गया। वहीं, खुद करण जौहर का अब इन खबरों पर रिएक्शन सामने आया है। 
1676448444 kjo 1248
इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है खुद करण ने बयां कर दिया है। कहा जा रहा है कि अब करण जौहर ने इन सभी खबरों को निराधार बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा ने करण जौहर के साथ फिलहाल कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा- करण जौहर के बहुत करीब हैं। ऐसे में करण जौहर को उन्हें किसी कॉन्ट्रैक्ट में बांधने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं करण के सिर्फ उनसे पूछने पर ही ये कपल उनकी फिल्म का हिस्सा बन जाएंगे। 
1676449209 untitled project (1)
ऐसे में ये साफ हो गया है कि इन दोनों को तीन फिल्मों में साथ साइन करने वाले खबरें महज़ फेक न्यूज है। आपको बता दें, इस कपल ने शादी से पहले भी कभी करण जौहर के साथ पैसे या कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात नहीं की। तो वो अब ऐसा क्यों करेंगे? करण जौहर ने भी अब क्लियर कर दिया है कि ये झूठी खबरें हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।