Sidhart Malhotra की वेब सीरीज हुई पूरी, फैन्स बोले अब शुरू होंगी शादी की तैयारियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sidhart Malhotra की वेब सीरीज हुई पूरी, फैन्स बोले अब शुरू होंगी शादी की तैयारियां

सिद्धार्थ मल्होत्रा की थ्रिलर फिल्म मिशन “मजनू” रिलीज़ हुई है इस फिल्म में एक्टर की परफॉर्मेंस की काफी

सिद्धार्थ मल्होत्रा की थ्रिलर फिल्म मिशन “मजनू” हाल ही में रिलीज़ हुई है इस फिल्म में एक्टर की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है। इसी बीच
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बानी अपनी अपकमिंग वेब
सीरीज
इंडियन पुलिस फोर्स की भी शूटिंग भी
पूरी कर ली है, जिसमें सिद्धार्थ काफी तारीफ बटौर रहे है।

1674552827 indian police force copy wh6t.1248

वेब सीरीज में सिद्धार्थ एक पुलिस वाले के रोल में नजर
आए बारे में सिद्धार्थ ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ग्रुप
फोटो शेयर की साथ-साथ दिल को छू जाने वाला कैप्शन भी शेयर किया और बताया था कि
उन्होंने अपनी सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है। सिद्धार्थ ने अपने कैप्शन में लिखा
था- “यह खत्म हो गया!
@itrohitshetty सर के साथ काम
करना कितना अच्छा था! आप लोगों के लिए एक एक्शन पैक्ड सीरीज देखने का इंतजार नहीं
कर सकता
, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। उनके पास इनक्रेडिबल हार्ड वर्किंग,  ईमानदार और एक वॉर्म टीम है, कह सकते हैं कि
यह
#IndianPoliceForce के सेट पर मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में से एक
था। इस वंडरफुल जर्नी के लिए पूरी कास्ट और क्रू टीम को थैंक्यू।
1674550143 rohit sid dसिद्धार्थ के इंडियन पुलिस फोर्स तस्वीर के पोस्ट
करने के बाद उनके फैंस कमेंट करने लगे और अपनी एक्सिटमेंट जाहिर करने लगे। वही एक
फैन ने लिखा- “मैं बहुत एक्सीटेंड हूँ यह वो रोले है जो आपके लिए बनाये गए
है। आने वाली वेब सीरीज के लिए आपको बधाई। वही दुसरे फैन ने लिखा
,”मुझे यकीन है यह
सीरीज बहुत अच्छी आने वाली है तो दूसरी तरफ सिद्धार्थ के एक फैन ने पूछा तो अब
शादी की तैयारिया शरू
?

1674552237 sidharth and kiaraइसी के साथ सिद्धार्थ ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को पूरा
किया अब देखना होगा
इंडियन पुलिस फोर्सलोगों के मन को
कितना लुभाती है। इसी के साथ सिद्धार्थ अपनी शाद्दी की तैयारियां करेंगे या किसी
और फिल्म के साथ दिखेंगे यह फंस के मन में बड़ा सवाल है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।