सिद्धार्थ सूर्यनारायण को जान से मारने की धमकी के बाद मिला पुलिस प्रोटेक्शन, एक्टर ने वजह बताते हुए सुरक्षा लेने से किया मना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धार्थ सूर्यनारायण को जान से मारने की धमकी के बाद मिला पुलिस प्रोटेक्शन, एक्टर ने वजह बताते हुए सुरक्षा लेने से किया मना

एक्टर सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर तमिलनाडु पुलिस शुक्रिया करते हुए, प्रोटेक्शन लेने से इनकार कर दिया है।

 ‘रंग दे बसंती’ फेम सिद्धार्थ नारायण इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए  बीजेपी की तमिलनाडु यूनिट पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनका पर्सनल नंबर लीक किया। एक्टर का कहना था कि नंबर लीक होने के बाद से लगातार उनके परिवार के लोगों और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मामला बढ़ा तो एक्टर को पुलिस द्वारा प्रोटेक्शन दिया, लेकिन एक्टर ने बड़े प्यार से एक वाजिब कारण देते हुए पुलिस प्रोटेक्शन लेने से इनकार कर दिया है। 
1619861954 01 05 2021 siddharth suryanarayan insta 21606744
एक्टर सिद्धार्थ सूर्यनारायण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तमिलनाडु पुलिस शुक्रिया अदा किया है, साथ ही उन्होंने  पुलिस प्रोटेक्शन लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रोटेक्शन के लिए धन्यवाद तमिलनाडु पुलिस। मैं अपने परिवार का पहला सदस्य हूं, जिसे पुलिस प्रोटेक्शन मिल रही है। लेकिन मैं विनम्रता के साथ इस विशेषाधिकार को छोड़ता हूं, जिससे वह पुलिस ऑफिसर महामारी में कुछ बेहतर करने में अपना समय इस्तेमाल कर सकें। फिर से आपका शुक्रिया।’


आपको बता दें कि 27 अप्रैल को सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए तमिलनाडु बीजेपी यूनिट और आईटी सेल के लोगों पर उनका नंबर लीक करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘मेरा फोन नंबर तमिलनाडु बीजेपी और बीजेपी आईटी सेल द्वारा लीक किया गया है। अब तक 24 घंटों में मेरे और मेरे परिवार के लिए 500 से ज्यादा गालियों वाले, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी भरे फोन आ चुके हैं। सभी नंबर्स रिकॉर्ड किए गए हैं और ये पुलिस को दिए जा रहे हैं। मैं चुप नहीं रहूंगा, कोशिश करते रहो।’ इस खबर के सामने आने के बाद से ही उनके फैंस काफी हैरान थे। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।