Bigg Boss 14 के ग्रैंड प्रीमियर के दिन होगी सिद्धार्थ शुक्ला-गौहर खान की जबरदस्त लड़ाई? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 14 के ग्रैंड प्रीमियर के दिन होगी सिद्धार्थ शुक्ला-गौहर खान की जबरदस्त लड़ाई?

बिग बॉस 14 प्रीमियर नाइट: सलमान खान के सामने गौहर खान ने लगाई सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर क्लास

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रियल्टी शो बिग बॉस 14 एक बार फिर बैंग के साथ शुरुआत करने को तैयार है। इससे पहले ही इस टीवी रियल्टी शो को लेकर दर्शकों में खासा क्रेज है। शो बिग बॉस 14 का आज कलर्स टीवी पर शानदार प्रीमियर होने वाला है. इस बार शो के प्रीमियर में कुछ ऐसा होगा, जिसकी दर्शकों को उम्मीद भी नहीं होगी. यानी कि शुरुआत के साथ ही आपको मनोरंजन का खूब मसाला देखने को मिलेगा.ऐसा ही एक बिहाइन्ड द सीन वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वायरल हुए इस वीडियो में गौहर खान दिखाई दे रही हैं जो सलमान खान के सामने ही सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर क्लास लगाती दिख रही है।
1601717455 bigg boss 14 salman khan follows the annual tradition of (1)
ये एपिसोड आज ही दिखाया जाने वाला है। ये वीडियो जरुर चर्चा का विषय बन गया है। जिन लोगों ने बिग बॉस 14 तहेदिल से फॉलो किया है वो जानते हैं कि गौहर खान सिद्धार्थ शुक्ला की बड़ी आलोचना रही हैं। वो शो के दौरान भी सिद्धार्थ शुक्ला के गुस्सैल स्वभाव और घर में सहयोग न करने के एटिट्यूड के चलते खासा सोशल मीडिया पर लिखती थी। अब जब वो प्रीमियर नाइट में सिद्धार्थ शुक्ला के सामने खड़ी होंगी। तो क्या वो उन्हें बख्श देंगी। 
1601717542 sidharth shukla gauahar khans look for bigg boss 14 grand premiere
आप देखेंगे कि जब सलमान खान गौहर खान से पूछते हैं- ‘सिद्धार्थ की हरकतें देखकर, आपने खुलकर बहुत कुछ कहा.’ जिस पर गौहर अपनी बात रखते हुए कहती हैं- ‘जी हां, हैशटैग गली का गुंडा, खाने का सलीका नहीं बात करने की तमीज़ नहीं.’ इस पर सिद्धार्थ ने कहा- ‘कैसा भी था, जो भी था, वह मैं था.’
बता दें कि सलमान खान बीते 10 सालों से बिग बॉस का शो होस्ट कर रहे हैं। ये उनका 11वां शो बतौर होस्ट है। तो वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला तमाम कमियों, खामियों के बावजूद बिग बॉस 13 की जीत का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की भारी फैन फॉलोइंग के आगे किसी की एक नहीं चली और वोटिंग राउंड में सिद्धार्थ शुक्ला ने सभी को पछाड़ते हुए नंबर 1 का ताज अपने नाम कर लिया था। जबकि गौहर खान भी बिग बॉस 7 की विनर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।