बिग बॉस में नया लव एंगल, स्विमिंग पूल से लेकर बेडरूम तक रोमांस करते दिखे सिद्धार्थ और रश्मि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस में नया लव एंगल, स्विमिंग पूल से लेकर बेडरूम तक रोमांस करते दिखे सिद्धार्थ और रश्मि

बिग बॉस के मेकर्स ने उनकी इस छवि को भुनाने के लिए अब एक नया दांव चला है।

विवादित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस आये दिन दर्शकों के लिए नए नए ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आ रहा है और शो की टीआरपी भी लगातार बढ़ रही है।  शो में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे सिद्धार्थ शुक्ला की छवि अब तक एक एंग्री बॉय की थी पर अब वो एक लवर बॉय बन कर सामने आ रहे है। 
1574665959 200
बिग बॉस के मेकर्स ने उनकी इस छवि को भुनाने के लिए अब एक नया दांव चला है। शो में सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के बीच करीबी दिखाई जा रही है और अब शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमे दोनों कंटेस्टेंट पूरी तरह रोमांस में डूबे नजर आ रहे है। 
1574665965 201
जब बिग बॉस में सिद्धार्थ और रश्मि की एंट्री हुई थी तो लग रहा था कि दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा पर दोनों के बीच काफी दूरियां और कड़वाहट देखने को मिली। सिद्धार्थ और रश्मि को एक दुसरे के खिलाफ अब तक शो में जहर उगलते ही देखा गया था। 
1574665971 202
शो ‘दिल से दिल तक’ में सिद्धार्थ और रश्मि की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था ओर अब बिग  बॉस ने भी फैंस के सामने वही केमिस्ट्री रीक्रिएट की है। दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट बनाये गए है। शो में नए टास्क के दौरान दोनों को एक दुसरे के करीब आने का भरपूर मौका दिया गया है। 
1574665977 203
 इस टास्क का नाम ‘दिल से दिल तक’ रखा गया है और इस टास्क का डायरेक्टर शहनाज़ गिल को बनाया गया है। रोमांटिक सीक्वेंस में बैडरूम के लेकर पूल तक के रोअतिक सीन शामिल किये गए है, जिसमे सिद्धार्थ और रश्मि को किश करते हुए भी देखा जा सकता है। 
1574665983 204
 प्रोमो वीडियो में शहनाज मोबाइल पर वीडियो लेती नजर आई और देवोलीना और आरती गुलाब की पंखुड़ियां उन पर बरसाती दिखाई दी। वीडियो में सिद्धार्थ और रश्मि में काफी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है। 
देखिये वीडियो:

कुछ फैंस को को रश्मि और सिद्धार्थ की ये केमिस्ट्री पसंद नहीं आ रही है और सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस छिड़ी है कि सिद्धार्थ के साथ शेहनाजज़ की जोड़ी ज्यादा प्यारी लगती। इस सारे रोमांटिक खेल को एक ड्रामा भी करार दिया गया है।
1574665991 205

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।