Aditi Rao Hydari को Siddharth ने स्कूल में किया था प्रपोज, 'हीरामंडी' एक्ट्रेस ने बताया कब और कहां होगी शादी? Siddharth Proposed Aditi Rao Hydari In School, 'Hiramandi' Actress Told When And Where The Marriage Will Take Place?
Girl in a jacket

Aditi Rao Hydari को Siddharth ने स्कूल में किया था प्रपोज, ‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस ने बताया कब और कहां होगी शादी?

अदिति राव हैदरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ संग अपनी शादी की डिटेल्स शेयर किया। एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से मार्च में गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी। तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ाया। अब फैंस को एक्ट्रेस की शादी का बेसब्री से इंतजार हैं। इसी बीच ‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था।

  • अदिति राव हैदरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ संग अपनी शादी की डिटेल्स शेयर किया
  • अभिनेत्री ने बताया शादी वानापर्थी में एक 400 साल पुराने मंदिर में होगी

Snapinsta.app 434728986 2189084318104020 1163794025395299511 n 1080

बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने इसी साल मार्च के महीने में एक-दूसरे से सगाई की थी। कपल ने वानापर्थी के पास श्रीरंगपुरम मंदिर में परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग्स पहनाई थी। इस बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अपनी सगाई की अनाउंसमेंट किया था। वहीं अब अदिति और सिद्धार्थ की शादी की डिटेल्स भी आ गई हैं

इस स्कूल में सिद्धार्थ ने अदिति को किया था प्रपोज



अदिति राव हैदरी ने वोग के साथ बातचीत में सिद्धार्थ के साथ अपनी प्रपोजल स्टोरी बताई है। अदिति ने बताया कि सिद्धार्थ ने उनकी नानी के स्कूल में प्रपोज किया था। हीरामंडी एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अपनी नानी के सबसे करीब थी, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल खोला था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वह इसे देख सकते हैं, क्योंकि वह अच्छे से जानते थे कि मैं उनसे कितना करीब थी।”

जानें कपल कब और कहां करेंगे शादी?

अदिति राव हैदरी ने ने हाल ही में वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ संग अपनी शादी की जानकारी शेयर किया। अभिनेत्री ने बताया, “शादी वानापर्थी में एक 400 साल पुराने मंदिर में होगी जो मेरे परिवार के लिए महत्वपूर्ण है.” इस दौरान अदिति ने अपने प्रपोजल डे के दिन को भी याद किया साथ ही दिलचस्प कहानी बी सुनाई। अभिनेत्री ने बताया ” सिद्धार्थ अपने घुटनों पर बैठ गये और मुझे लगा उनके जूते के फीते खुले हैं इसलिए वे ऐसे बैठे हैं। फिर उन्होंने कहा ‘अद्दू, मेरी बात सुनो और ऐसे उन्होंने मुझे मेरे बचपन की मेरी फेवरेट जगह पर प्रपोज किया और यहां हमें मेरी नानी की ब्लेसिंग्स भी मिल गईं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

अदिती और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी?

अदिती राव और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात फिल्म महा संमुद्रम के सेट पर साल 2021 में हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि सिद्धार्थ जब उनसे पहली बार मिले तो उन्होंने उन्हें हैलो ब्यूटीफुल गर्ल कहा था। ये बात उनके दिल को जैसे छू सी गई थी और फिर एंड ऑफ द डे मैं उनकी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।