अपनी लेडी लव का पहला बर्थडे ख़ास मनाने वकेशंस पर निकले Siddharth Malhotra, सामने आई वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी लेडी लव का पहला बर्थडे ख़ास मनाने वकेशंस पर निकले Siddharth Malhotra, सामने आई वीडियो

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा दोनों मिलकर इस दिन को ख़ास बनाने के लिए वेकेशन पर निकल गए हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल और अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है। इसी साल कियारा ने बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की और यह कपल सात जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंधा। वही बात करे इस कपल की तो शादी के बाद से ही ये कपल पैपराजी को पोज़ देते हुए दिखाई दिया और लगातार सुर्ख़ियों में बनता हुआ दिखाई दिया। साथ ही कियारा और सिद्धार्थ को बॉलीवुड का पावर कपल कहना भी गलत नहीं होगा।
1690528268 331933077 509900481333249 8117711599807702610 n
दोनों की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है वही सिद्धार्थ और कियारा बॉलीवुड के उन कपल्स में से एक हैं जो जब भी एक साथ दिखाई देते है तो हमेशा कपल गोल्स देते हुए दिखाई देते हैं। तो लोगों की नजरें उन पर टिकी हुई दिखाई देती है इस समय भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं बता दे बीती रात सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा को मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया है जहा दोनों एक साथ स्टॉप हुए।कियारा आडवाणी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने अपने हैंडसम हंक के साथ जा रही है। ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी के जन्मदिन को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।
1690528284 363086182 3655155731437626 7297422165754661841 n
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा दोनों मिलकर इस दिन को ख़ास बनाने के लिए वेकेशन पर निकल गए हैं अब सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी कियारा का जन्मदिन अलग ही तरीके से सेलिब्रेट करते नजर आने वाले हैं बता दें एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ये पहला जन्मदिन है जिसको लेकर वह एक बार फिर चर्चाओं में आई है।
1690528299 screenshot 2
1690528304 screenshot 1
वही बता दें, एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा एक साथ जमकर पोज़ देते हुए नजर आए थे इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के चेहरे की मुस्कुराहट भी देखने लायक थी वही एयरपोर्ट में पहुंचने के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने एक सेल्फी क्लिक की जिसके बाद सिद्धार्थ और कियारा की इस सेल्फी ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा और ये सेल्फी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस सेल्फी में कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के कंधे पर कियारा सर रखे हुए नजर आ रही हैं।
1690528318 331018568 533657708865847 5275779874947250466 n
आपकी जानकारी के लिए बता दे,  कि बीते कुछ समय से सिद्धार्थ और कियारा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं हाल ही में कियारा ने एक फैशन शो में हिस्सा लिया था जिस दौरान कियाराअपनी सास को फ्लाइंग किस करती हुई करती हुई नजर आई थी हालांकि अपने बोल्ड लुक की वजह से लोगों ने कियारा को काफी ट्रोल किया और खरी कोटि सुनाई। क्योकि इस दौरान कियारा को वेस्टर्न पहने हुए देखा गया था और वो अपनी सास के सामने तमीज से कपड़े नहीं पहन कर आई जिसके चलते एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। 
1690528331 338588686 3459588384368728 5602040389906500826 n
इसके बाद उसेर्स ने एक्ट्रेस को कहा- ठीक से कपडे नहीं पहन सकती आप एक इंडियन फैमिली से बिलॉन्ग करती है। यह बात अलग है कि ट्रोलर्स की बातों से कियारा को कुछ खास फर्क नहीं पड़ता और वह हमेशा अपने काम और अपनी निजी जिंदगी पर फोकस करती हुई दिखाई देती है। वही अब एक्ट्रेस का बर्थडे मना रहा है जिसके लिए वो बहार घूमने निकल पड़ी है लेकिन इस कपल ने अपना डेस्टिनेशन रेविल नहीं किया है, अब ये तो फोटोज आने के बाद ही पता चलेगा कि ये कपल स्पेशल डे सेलिब्रेट करने कहा गया है? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।